AIIMS INI SS January 2025: एम्स दिल्ली आईएनआई एसएस परीक्षा जनवरी सेशन 2025 की मेरिट लिस्ट आ गई है. इसमें कॉमन (CML) और एम्स मेरिट लिस्ट (AML) शामिल दोनों शामिल हैं. यहां पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
AIIMS INI SS January 2025 Declared: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने जनवरी सेशन की आईएनआई एसएस परीक्षा 2025 के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है. संस्थान ने डीएम, एमसीएच और एमडी-हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्सेस के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर-स्पेशलिटी (INI SS) परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट जारी की है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in के जरिए मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली ने दो मेरिट लिस्ट जारी की हैं, जिसमें एक कॉमन मेरिट लिस्ट (CML) और एक एम्स मेरिट लिस्ट (AML) शामिल है. इस मेरिट लिस्ट के मुताबिक कोई भी कैंडिडेट डीएम कार्डिएक सर्जिकल इंटेंसिव केयर, डीएम-एक्यूट केयर-इमरजेंसी मेडिसिन और डीएम एडिक्शन साइकियाट्री के लिए योग्य नहीं है.
काउंसलिंग प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक संस्थान की ओर से जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा. ऐसे कैंडिडेट्स जिनके नाम इस मेरिट लिस्ट में हैं वे आईएनआई एसएस काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस दौरान ही कॉलेजों और विशिष्टताओं के लिए ऑप्शन फील करना होगा.
एम्स ने जारी किया नोटिस
मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है. संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन पीडीएफ में कहा गया है, "उम्मीदवारों को केवल उन संस्थानों/कैटेगरी के लिए ऑप्शन भरने की परमिशन होगी, जिनके लिए वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई जानकारी और वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर पब्लिश प्रॉस्पेक्टस और नोटिस के मुताबिक एप्लीकेबल एलिजिबल क्राइटेरिया के आधार पर पात्र हैं."
एम्स दिल्ली द्वारा आईएनआई एसएस के लिए जारी ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक आईएनआई एसएस परीक्षा का आयोजन 25 अक्टूबर 2024 को हुआ था. जनवरी सेशनर के फेज I के नतीजे 30 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए थे. इसके बाद सेशन के लिए डिपार्टमेंटल इवोल्यूशन 12 से 13 नवंबर 2024 तक चला था.
यहां मिलेगा एडमिशन
आईएनआई एसएस परीक्षा जनवरी 2025 में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के जरिए इन संस्थानों में अस्पताल प्रशासन कोर्सेस में डीएम, एमसीएच और एमडी में दाखिला मिलेगा-
एम्स नई दिल्ली
जेआईपीएमईआर पुडुचेरी
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
निमहंस बेंगलुरु
एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम