Bihar Judicial Services Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आधिकारिक तौर पर 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 153 कैंडिडेट्स ने 32 वीं बिहार न्यायिक सेवाओं की फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है, जो कुल वैकेंसी की संख्या से मेल खाता है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के टॉप छह रैंक धारकों में, सभी महिलाएं हैं, हर्षिता सिंह, सुकृति अग्रवाल, सुप्रिया गुप्ता, शांभवी सांस्कृतयन, शिल्पा रानी और शिवानी श्रीवास्तव.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 153 सफल उम्मीदवारों में से 75 महिलाओं ने स्थान हासिल किया, जिनमें 61 जनरल कैटेगरी के खाली पदों के लिए 35 महिलाएं शामिल हैं. 153 वैकेंसी को इस तरह बांटा गया है – सामान्य कैंडिडेट्स के लिए 61, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में 15, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 28, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) में 29 और पिछड़ा वर्ग (बीसी) कैटेगरी में 18. मुख्य (लिखित) परीक्षा में सफल घोषित किए गए 463 उम्मीदवारों में से 459 ने 12 से 23 नवंबर तक आयोजित इंटरव्यू में हिस्सा लिया.


एक कैंडिडेट का रिजल्ट रद्द कर दिया गया, जिससे 458 उम्मीदवार बचे, जिनके मेंस और इंटरव्यू के मार्क्स के मुताबिक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई. बीपीएससी ने कहा, "मेरिट लिस्ट 458 उम्मीदवारों द्वारा मुख्य (लिखित) और इंटरव्यू में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार की गई है .


Judicial services Merit List Download Link


"सामान्य और सामान्य महिला उम्मीदवारों के लिए फाइनल कट-ऑफ मार्क्स 538 थे, जबकि ईडब्ल्यूएस और ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए यह 511 था. एससी और एससी (महिला) उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 455 था, और एसटी और एसटी (महिला) उम्मीदवारों के लिए यह 479 था.


लंदन की नौकरी में भी नहीं आया मजा, फिर की UPSC की तैयारी, अब हैं IAS अधिकारी


Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास