BPSC 69th Result Declared: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज, 26 नवंबर 2024 को 69वीं संयुक्त परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को काफी समय से एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 475 कैंडिडेट्स राज्य सरकार के ऑफिसर बने हैं. बीपीएससी 69वीं परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सबसे पहले उज्जवल कुमार उपकार का नाम है. 


यहां जानिए इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल

जानकारी के मुताबिक पहले चार नंबर पर चयनित कैंडिडेट्स ने बिहार पुलिस सेवा को पहली प्रायरिटी दी है. 475 पदों में 470 कैंडडेट्स इसके लिए योग्य पाए गए हैं. 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए कुल 362 पदों के लिए 1005 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, जिनमें से 33 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल नहीं हुए.

 

दिव्यांग कैटेगरी की सीट पर योग्य उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जा सका. वहीं,  बाल विकास परियोजना अधिकारी के 10 पदों के लिए मेन्स में 27 उम्मीदवार मेन्स में सफल घोषित किए गए थे, जिसमें से एक इंटरव्यू में शामिल नहीं हुआ. इसके अलावा, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी और सकमक्ष के 100 पदों के लिए 262 उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा में चयन किया गया था, जिनमें से 9 लोगों ने इंटरव्यू नहीं दिया.

 

पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) और उपाधीक्षक (तकनीकी) के 3 पदों के लिए एक ही उम्मीदवार को मेन्स में सफलता मिली, जिसे इंटरव्यू के बाद फाइनल सिलेक्शन मिल गया. दो सीटें खाली रह गई.

 

31 अगस्त को बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. कुल 1295 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमें 43 कैंडिडेट्स शामिल नहीं हो सके. 

 

ये हैं टॉप-10 में कैंडिडेट्स

1. उज्ज्वल कुमार उपकर 

2.  सर्वेश कुमार  

3.  शिवम तिवारी  

4.  पवन कुमार             

5.  विनीत आनंद  

6.  क्रांति कुमारी              

7.  संदीप कुमार सिंह  

8.  राजन भारती              

9.   चंदन कुमार             

10. नीरज कुमार              

 

ऐसे देखें अपने नतीजे

सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

अब होमपेज पर दिए गए 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें.

इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें और पेज का प्रिंटआउट निकाल लें.