Top Law college in India: 12वीं के बाद आपको भी बनाना है लॉ में करियर तो इस खबर में जानें देश के टॉप बेस्ट लॉ कॉलेज के नाम.
Trending Photos
Best Law College in India: भारत में एक से बढ़कर एक लॉ के लिए कॉलेज हैं. कई सारे ऐसे कॉलेज हैं जो अपनी हाई क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं. आज इस खबर में हम आपको नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के मुताबिक देश के टॉप लॉ कॉलेजों के नाम, जहां से आप 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं.
AI की वजह से जॉब को लेकर हो रही टेंशन? नहीं हो परेशान..इन नौकरियों की जगह नहीं ले सकता है एआई!
1. टॉप लॉ कॉलेज लिस्ट में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) टॉप पर है. ये कनार्टक के बेंगलुरु में स्थित है. NIRF Ranking 2024 में ये पहले रैंक पर है.
2. दूसरे स्थान पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली है. इस संस्थान में बीए, एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और जॉइंट मास्टर्स सहित कई सारे कोर्स की पढ़ाई छात्र कर सकते हैं.
3. NIRF Ranking 2024 के अनुसार, तीसरे नंबर पर हैदराबाद की नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ है. ये यूनिवर्सिटी व्यवसाय और कानून जैसे क्षेत्रों में यूजी, पीजी और डिप्लोमा जैसे कोर्स कराती है. यहां एडमिशन आपको CLAT के आधार पर मिलता है.
4. चौथे नंबर पर है पश्चिम बंगाल की नेशनल विधि विज्ञान यूनिवर्सिटी. यहां भी एडमिशन आपको CLAT और अन्य प्रवेश परिक्षाओं के आधार पर ही मिलती है.
बिस्तर पकड़ने की उम्र में की पढ़ाई! 81 साल में की PhD, 91 उम्र में हासिल की D.Litt. की डिग्री
5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल को 74.62 प्रतिशत के साथ पांचवा रैंक मिला है. यहां एडमिशन सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट और ऑल इंडिया एडमिशन टेस्ट के जरिए मिलता है.
6. जेएमआई 73.12 स्कोर के साथ NIRF Ranking 2024 में छठें नंबक पर हैं. यहां छात्र यूजी, पीजी, डिप्लोमा और पीएचडी कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेस टेस्ट पास करना होगा.