CTET Examination Center Rules: परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी.
Trending Photos
Central Teacher Eligibility Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. ज्यादा कैंडिडेट्स होने पर परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में दो पेपर होंगे और दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी: पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर II सुबह की शिफ्ट में और पेपर I शाम की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा.
जो लोग दोनों लेवल (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए टीचर बनना चाहते हैं, उसे दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) देने होंगे. पेपर द्विभाषी - हिंदी/ अंग्रेजी में तैयार किया जाएगा.
रिपोर्टिंग टाइम: कैंडिडेट्स को हर पेपर शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना जरूरी है, मतलब पेपर-II (सुबह) के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर-I (शाम) के लिए दोपहर 12:30 बजे. परीक्षा शुरू होने के बाद पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी.
CTET December 2024: Important guidelines for candidates
यहां अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दिवस के कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए हैं:
परीक्षार्थियों को परीक्षा से कम से कम 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
एंट्री शुरू होने के बाद, उन्हें अपनी अलॉट सीटों पर जाना चाहिए.
कैंडिडेट्स को अपने CTET एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी जरूर लेकर जानी होगी. इसके बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एडमिट कार्ड के अलावा कैंडिडेट एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल भी साथ ला सकते हैं.
कैंडिडेट को अपना आधार कार्ड या कोई और सरकारी आईडी प्रूफ तथा पासपोर्ट साइज का फोटो भी साथ लाना होगा.
परीक्षा हॉल के अंदर कम्युनिकेशन डिवाइस, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच और ब्लूटूथ डिवाइस बैन हैं.
परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, स्टडी नोट्स और गाइड ले जाने की भी अनुमति नहीं है.
DM की दबंगई: आव देखा न ताव! सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के बीच BPSC कैंडिडेट को जड़ दिया थप्पड़
SSC CHSL 2024 की वैकेंसी डिटेल जारी, जानिए किस डिपार्टमेंट में भरे जाने हैं कितने पद?