Chhattisgarh Board Class 10th 12th Exam: रायपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक CGBSE वेबसाइट - cgbse.nic.in से प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी और 31 जनवरी को खत्म होंगी.


सीजीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, जहां पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को उनके संबंधित स्कूलों से उनकी निर्धारित शिफ्ट का समय और अन्य डिटेल देगा.


बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की देखरेख के लिए बाहरी एग्जामिनर की नियुक्ति करेगा, जबकि संबंधित शैक्षणिक संस्थान आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार होगा, हालांकि, बोर्ड प्रोजेक्ट वर्क के लिए बाहरी एग्जामिनर की नियुक्ति नहीं करेगा.


इसके अलावा, प्रोजेक्ट वर्क संबंधित संस्था द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए. प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. संबंधित विषयों के बाहरी एग्जामिनर को मार्क शीट की दो कॉपी पर साइन करने होंगे. मार्कशीट के बाद पोर्टल को लॉक करना जरूरी है. यदि किसी कारणवश मार्क्स दर्ज करने में देरी होती है, तो पोर्टल को पुनः खोलने के लिए प्रति संस्थान रोजाना 1000 का लेट फीस देनी होगी.


BPSC Success Story:"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"


Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास