HPBOSE Supplementary Exam Registration: हिमाचल बोर्ड ने 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में छात्र लास्ट से पहले इसके लिए आवेदन कर लें.
Trending Photos
Compartment Exam Online Registration: देशभर में तमाम राज्यों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, कुछ छात्र एक विषय में फेल हो जाते हैं तो उन्हें एक और मौका मिलता है, जिसके लिए उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती है. वहीं, अगर कोई छात्र किसी सब्जेक्ट में अपने नंबर को बढ़ाना चाहते हैं तो भी वह इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों के माध्यम से सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, ये परीक्षा कब होगी इसकी डेट बोर्ड के तरफ जारी नहीं की गई है.
एचपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सप्लीमेंट्री 2025 परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जून है. वहीं, 1,000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2025 है. बता दें, रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को फीस देनी होगी. स्टूडेंट्स एक एडिशनल सब्जेक्ट, डिप्लोमा होल्डर, केवल अंग्रेजी और परीक्षा में सुधार के लिए फीस के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मैट्रिक या प्लस टू- कम्पार्टमेंट और अंग्रेजी के लिए 700 रुपये फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मैट्रिक, प्लस टू- एक एडिशनल विषय के लिए 700 रुपये फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
प्लस दो- डिप्लोमा होल्डर री-एग्जाम के लिए 700 रुपये फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मैट्रिक- एक या अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 950 रुपये फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
प्लस टू- एक या अधिक विषयों के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 1,150 रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जानकारी के लिए बता दें, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 4 से 29 मार्च 2025 तक.