GK Quiz: भारत में किस जानवर की जनसंख्या सबसे ज्यादा है? नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
GK Quiz: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यह आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है, और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. चाहे स्कूल के विद्यार्थी हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा हों, या फिर करियर में तरक्की की चाह रखने वाले प्रोफेशनल्स—जनरल नॉलेज हर किसी के लिए जरूरी है. आज हम आपको जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ रोचक हैं, बल्कि आपकी जानकारी के दायरे को और भी बड़ा कर देंगे.
सवाल - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब - अनानास (Pineapple) को पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
सवाल - सिनेमा का उद्योग भारत के किस शहर में है?
जवाब - सिनेमा का उद्योग मुंबई में सबसे ज्यादा होता है. भारत सिनेमा इंडस्ट्री बॉलीवुड (Bollywood) भी वहीं बसी हुई है.
सवाल - आखिर किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब - नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल - मछली नाक के बजाय किसकी मदद से सांस लेती है?
जवाब - मछलियां सांस लेने के लिए अपनी गिल्स (Gills) का इस्तेमाल करती हैं.
सवाल - दुनिया में परीक्षाओं का शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक दुनिया में सबसे पहले परीक्षा लेने की शुरुआत चीन में हुई थी.
सवाल - दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, जिसके एक पीस की कीमत 18 लाख रुपये है?
जवाब - दुनिया का सबसे महंगा फल यूबरी किंग खरबूजा (Yubari King Melon) है, जिसके एक टुकड़े की कीमत करीब 3.28 लाख रुपये है.
सवाल - भारत में किस जानवर की जनसंख्या सबसे ज्यादा है?
जवाब - आपको जानकर हैरान होगी भारत में मछलियां सबसे ज्यादा पाई जाती हैं. जनरल नॉलेज के मुताबिक हमारे देश में मछलियों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है.
GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसके सामने शेर भी अपना सिर झुकाते हैं?