GK Quiz: ऐसी कौन सी नदी है, जो भारत को दो अलग हिस्सों में बांटती है?
GK Quiz: जननरल नॉलेज एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में इससे जुड़े अतरंगी सवालों पूछे जाते हैं, जिनके जवाबों के जरिए में कैंडिडेट्स को परखा जाता है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. यहां सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप इन्हें नोट करके रख सकते हैं.
सवाल - किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब - जापान का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.
सवाल - कौन सा देश है, जो आज तक कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ?
जवाब - पूरे विश्व में नेपाल वो एकमात्र ऐसा देश है, जो कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ.
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - किस सब्जी को खाने से शरीर का खून साफ होता है?
जवाब - करेले की सब्जी खाने से हमारा खून साफ होता है.
सवाल - वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब - दरअसल, सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो उससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - किस देश के लोगों को भारत में आने की परमिशन नहीं है?
जवाब - उत्तर कोरिया (North Korea) के लोगों को भारत में आने की परमिशन नहीं है.
सवाल - ऐसी कौन सी नदी है, जो भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब - दरअसल, नर्मदा भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन पठार में विभाजित करती है. इतना ही नहीं नर्मदा भारत की पहली ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती हुई भारत को दो हिस्सों में बांटती है. नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलकर खंभात की खाड़ी में जा मिलती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?