GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसके सामने शेर भी अपना सिर झुकाते हैं?
GK Quiz: कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या जॉब इंटरव्यू,हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल - कौन सा देश है, जहां आधी रात को भी सूर्य चमकता है?
जवाब - दरअसल, नॉर्वे ही वो देश है, जहां आधी रात को भी सूर्य चमकता रहता है.
सवाल - सफेद रंग का जिराफ किस देश में पाया जाता है?
जवाब - सफेद जिराफ केन्या देश में पाया जाता है.
सवाल - कौन सा देश है, जिसने चांद पर कपास का पौधा उगाया था?
जवाब - चांद पर कपास का पौधा चीन ने उगाया.
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - कुत्ता किस रंग को देख कर गुस्सा हो जाता है?
जवाब - काले रंग को देखकर कुत्ता गुस्सा हो जाता है.
सवाल - किस पेड़ का शरीर इंसान से मिलता-जुलता है?
जवाब - मेनड्रेक की जड़ें मानव आकृति से मिलती-जुलती हैं. ऐसा माना जाता है कि मेनड्रेक की जड़ को जब जमीन से खींचा जाता है तो वह चीखती है.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - अंगूर की खेती के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
जवाब - महाराष्ट्र के नासिक में अंगूर की खेती बहुत होती है. बेहतरीन किस्म के अंगूरों के लिए भारत का यह शहर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
सवाल - वो कौन सा जानवर है, जिसके सामने शेर भी अपना सिर झुकाते हैं?
जवाब - ऐसा कहा जाता है हजारों साल पहले जंगल का निर्माण हाथियों द्वारा ही किया गया था, जिसके बाद उनके सम्मान में जंगल का राजा शेर भी अपना सिर झुकाता है.