GK Quiz In Hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) पर अच्छी पकड़ बेहद जरूरी होती है. जनरल नॉलेज सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, यह हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है. इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं पर नजर डालेंगे, जो न सिर्फ आपको हैरान करेंगे, बल्कि आपकी जानकारी का दायरा भी बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - दुनिया के किस देश में हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है?
जवाब - दरअसल, श्रीलंका वो देश है, जहां हाथी को मारने पर मौत की सजा दी जाती है.


सवाल - वह कौन सा शहर है, जहां भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है?
जवाब - चेन्नई में भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है.


सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो सबसे ऊंचा उड़ सकता है?
जवाब - आसमान में सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी गिद्ध है.


GK Quiz: पढ़कर नहीं होगा यकीन, लेकिन इस देश में है नीली जींस पहनने पर बैन, क्या आप जानते हैं नाम?   


सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है, जो बाघ की तरह आवाज निकालता है?
जवाब - बिटर्न बर्ड ही वो पक्षी है, जो बाघ की तरह आवाज निकालती है.


सवाल - कौन सी चीज है, जो आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती है?
जवाब - पर्स वो चीज है, जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती है.


GK Quiz: क्या है जो पूरी दुनिया में घूमता है, फिर भी हमेशा एक कोने में पड़ा रहता है?


सवाल - तीन डॉक्टरों ने कहा कि राम उनका भाई है, पर राम ने कहा कि उसका कोई भाई नहीं है, ये कैसे संभव है?
जवाब - दरअसल, ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि वो तीन डॉक्टर बहनें हैं. 


सवाल - अगर बादशाह अकबर पूर्वी दरवाजे से जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था, तो वो बाहर किस दरवाजे से निकलता था?
जवाब - इस सवाल का सही जवाब है कि अकबर के समय में तो जामा मस्जिद थी ही नहीं.


GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?