IIT Delhi vs IIT Bombay: इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हायर एजुकेशन के लिए भारत के दो प्रमुख इंस्टीट्यूट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, कई महत्वाकांक्षी इंजीनियरों के लिए सपनों की मंजिल हैं. NIRF रैंकिंग 2024 (इंजीनियरिंग कैटेगरी) में, IIT दिल्ली ने रैंक 2 हासिल की है जबकि IIT बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2020 से, दोनों इंस्टीट्यूट ने NIRF की इंजीनियरिंग कैटेगरी में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो क्या चीजें है, जो इन इंस्टीट्यूट को एक दूसरे से अलग बनाती है? 


दरअसल, यहां की प्रतिष्ठित फैकल्टी, एडवांस्ड कोर्स, रिसर्च की सुविधाओं और प्रभावशाली कैंपस के अलावा, एक प्रमुख अंतर उनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड हैं. आज, हम तुलना करेंगे कि आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे से कौन सा प्रतिष्ठित IIT प्लेसमेंट के मामले में बेहतर है.


प्लेसमेंट रिकॉर्ड: IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे का कम्पेरेटिव एनालिसिस


दरअसल, 2024 में मैनेजमेंट कैटेगरी के तहत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा पब्लिश 4 साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए दोनों इंस्टीट्यूट के पिछले तीन सालों के डेटा पर एक नजर डाली गई है:


आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे के बीच उनके चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत प्लेसमेंट और हायर एजुकेशन आउटकम के कम्पेरेटिव एनालिसिस में, 2020-21 से 2022-23 तक तीन एकेडमिर ईयर में अलग-अलग ट्रेंड सामने आए हैं.


एकेडमिक ईयर IIT दिल्ली IIT बॉम्बे
2020-21 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 672 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 663
  स्टूडेंट प्लेस्ड - 541 स्टूडेंट प्लेस्ड - 500
  मीडियन सैलरी - 17.6 लाख मीडियन सैलरी - 13.9 लाख
     
2021-22 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 685 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 674
  स्टूडेंट प्लेस्ड - 621 स्टूडेंट प्लेस्ड - 591
  मीडियन सैलरी - 20.5 लाख मीडियन सैलरी - 18 लाख
     
2022-23 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 835 स्टूडेंट ग्रेजुएट - 798
  स्टूडेंट प्लेस्ड - 676 स्टूडेंट प्लेस्ड - 644
  मीडियन सैलरी - 20 लाख मीडियन सैलरी - 19.6 लाख

आईआईटी दिल्ली का सैलरी पैकेज ज्यादा
आईआईटी दिल्ली ने लगातार प्लेस किए गए छात्रों के लिए हायर मीडियन सैलरी देखी. 2020-21 में, 672 छात्रों ने ग्रेजुएशन किया, जिनमें से 541 को 17.6 लाख रुपये की मीडियन सैलरी पर रखा गया और 101 ने हायर स्टडीज का ऑप्शन चुना. यह 2021-22 में बढ़कर 20.5 लाख रुपये की मीडियन सैलरी हो गई, जिसमें 685 ग्रेजुएट्स में से 621 प्लेस हुए और 64 छात्र आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, 2022-23 तक, ग्रेजुएट्स की संख्या बढ़कर 835 हो गई, जिनमें से 676 को 20 लाख रुपये के मीडियन सैलरी पैकेज पर रखा गया, जबकि 50 छात्रों ने हायर एजुकेशन को चुना. 


आईआईटी बॉम्बे के छात्र हायर स्टडीज में आगे 
दूसरी ओर, IIT बॉम्बे में शुरुआती वर्ष में कम प्लेसमेंट हुए, लेकिन समय के साथ इसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ. 2020-21 में, 663 ग्रेजुएट्स में से 500 को 13.9 लाख रुपये के मीडियन सैलरी पैकेज पर रखा गया, और 163 ने हायर एजुकेशन का ऑप्शन चुना. 2021-22 में इसमें और सुधार हुआ, जहां 674 ग्रेजुएट्स में से 591 को 18 लाख रुपये के मीडियन सैलरी पैकेज पर रखा गया, जिसमें 83 छात्रों ने आगे की पढ़ाई करने की सोची. 2022-23 तक, 798 ग्रेजुएट्स में से 644 ने 19.6 लाख रुपये के मीडियन पैकेज के साथ प्लेसमेंट हासिल किया, जबकि 154 छात्र हायर एजुकेशन के लिए गए. ​​


कुल मिलाकर, IIT दिल्ली तीनों सालों में मीडियन सैलरी पैकेज में सबसे आगे रहा, हालांकि IIT बॉम्बे में हायक स्टडीज के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या अधिक थी.