ITBP Constable 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने रोजगार समाचार दिसंबर (07-13) 2024 में हेड कांस्टेबल/ कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती अभियान के तहत हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) समेत कुल 51 पद भरे जाने हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी, 2025 तक या उससे पहले इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन में दी गई अतिरिक्त पात्रता के साथ 10वीं/ 12वीं समेत कुछ एकेडमिक क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको आईटीबीपी भर्ती अभियान के बारे में सभी जरूरी डिटेल मिलेंगे जिनमें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीख, आवेदन फीस, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, वैकेंसी की डिटेल, सैलरी और जरूरी लिंक शामिल हैं.


आईटीबीपी भर्ती 2024 जरूरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी. आप नीचे दिए गए शेड्यूल को फॉलो कर सकते हैं.


  • आवेदन जमा करने की शुरुआत: 24 दिसंबर, 2024

  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 22 जनवरी, 2025


आईटीबीपी भर्ती 2024 वैकेंसी डिटेल
भर्ती अभियान के माध्यम से हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) समेत कुल 51 पद भरे जाने हैं. आप जरूरत के मुताबिक पदों की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


  • हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) - 7 पद

  • कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) - 44 पद


आईटीबीपी 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में पदों के अनुसार दी गई पात्रता पूरी करनी चाहिए.

  • हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 की डिग्री होनी चाहिए.

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट होना चाहिए, साथ ही किसी प्रतिष्ठित कार्यशाला में ट्रेड में तीन साल का प्रक्टिकल एक्सपीरिएंस होना चाहिए, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.

  • पदों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/ पात्रता की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.


आईटीबीपी कांस्टेबल 2024 के लिए आवेदन कैसे करें


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं.

  • होमपेज पर ITBP भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जरूरी डिटेल भरें.

  • आवेदन फॉर्म जमा कर दें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें.

  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.


3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS


आईटीबीपी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
अलग अलग हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) पदों के लिए डिटेल विज्ञापन रोजगार समाचार में उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.


ITBP Recruitment 2024 PDF


कितने पढ़े लिखे हैं बंशीधर ब्रजवासी? राज्य सरकार ने नौकरी से निकाला, अब चुनाव जीतकर बने MLC