JoSAA Counselling 2024: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज, 17 जुलाई, 2024 को JoSAA सीट एलोकेशन (राउंड 5) फाइनल राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और NIT+ सिस्टम के लिए फाइनल सीट एलोकेशन रिजल्ट घोषित किए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने अलॉटमेंट के फाइनल राउंड के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार, सीट एलोकेशन के फाइनल राउंड के रिजल्ट उपलब्ध सीटों और छात्रों द्वारा किए गए चयन के आधार पर जारी किए गए हैं. जिन छात्रों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें 22 जुलाई, 2024 को शाम 5 बजे तक जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने निर्धारित इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा.


JoSAA Counselling 2024: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे देखें


स्टेप 1: आधिकारिक JoSAA काउंसलिंग वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक को चुनें.


स्टेप 3: अब आप लॉग इन करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.


स्टेप 4: फाइनल राउंड के लिए अलॉटमेंट लेटर और सीट एलोकेशन रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.


स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें.


रिजल्ट की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों को 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके अपने एडमिशन की पुष्टि करनी होगी. अगर उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर अपनी सीट की पुष्टि करने में असफल रहते हैं, तो अलॉट की गई सीट रद्द कर दी जाएगी.


JoSAA Counselling 2024: आवश्यक डॉक्यूमेंट


- जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024


- जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2024


- प्रोविजनल सीट एलोकेशन लेटर


- बर्थ प्रूफ के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट


- फोटो के साथ पहचान पत्र


- तीन पासपोर्ट साइज की फोटो


- हेल्थ सर्टिफिकेट


- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)


- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)


- पीआईओ कार्ड या ओसीआई सर्टिफिकेट (अगर उपयुक्त हो)


- कंपलीट सीट अलॉटमेंट चॉइस की प्रिंट कॉपी


- सीट स्वीकृति के लिए एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या ई-चालान शुल्क भुगतान का प्रमाण (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए 15,000 रुपये और अन्य के लिए 35,000 रुपये)