Menstrual Leave Policy: पिछले साल केरल हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाली सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स के लिए पीरियड लीव की घोषणा की थी.
Trending Photos
Female ITI Students: केरल सरकार ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने दो दिन की मासिक धर्म छुट्टी देने का एक अहम फैसला लिया है. राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कई स्किल ट्रनिंग प्रोग्राम की फिजिकली डिमांड वाली प्रकृति को पहचानते हुए इस फैसले की घोषणा की, जिसमें पारंपरिक रूप से लेबर इनीसिएटिव ट्रेड्स में भी स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, "आज के युग में, महिलाएं हर फील्ड में एक्टिव हैं, जिसमें फिजिकल रूप से सबसे ज्यादा डिमांड वाले स्किल ट्रेनिंग ट्रेड्स भी शामिल हैं. इन फेक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाली महिला ट्रेनीज (स्टूडेंट्स) को हर महीने दो दिन की पीरियड लीव देने का फैसला किया है."
अधिकारियों ने बताया कि केरल में 100 से ज्यादा आईटीआई में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को इससे फायदा होगा. उन्होंने बताया कि इसका फायदा पाने वाली स्टूडेंट्स की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है. पिछले साल केरल हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाली सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स के लिए पीरियड लीव की घोषणा की थी. इस बीच, गुरुवार को केरल सरकार ने ITI स्टूडेंट्स के लिए सभी शनिवार की छुट्टियां करने का फैसला किया.
सरकार ने कहा, "लॉस्ट ट्रेनिंग टाइम की भरपाई के लिए, आईटीआई की शिफ्टों को रीशेड्यूल किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी." जबकि शनिवार को ट्रेनी के लिए छुट्टी होगी, जो लोग चाहें वे इन दिनों का उपयोग शॉप-फ़्लोर ट्रेनिंग, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग और अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए कर सकते हैं.
BPSC Success Story:"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"