Pranjali Awasthi: प्राणजली अवस्थी, सिर्फ 16 साल की उम्र में, 100 करोड़ रुपये की टेक कंपनी Delv.AI की फाउंडर हैं. उन्होंने जनवरी 2022 में इस कंपनी की शुरुआत की और दो साल में इसे 12 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) की वैल्यू तक पहुंचा दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी उम्र से शुरू हुआ सफर  
प्राणजली ने सिर्फ 7 साल की उम्र में कोडिंग सीखना शुरू किया. 11 साल की उम्र तक वह एक बेहतरीन कोडर बन चुकी थीं, जिसने उनके भविष्य के लिए मजबूत नींव रखी. जब वह 11 साल की थीं, तो उनका परिवार अमेरिका चला गया. इस बदलाव ने उनके लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए. अमेरिका में उन्होंने एडवांस्ड कंप्यूटर साइंस और मैथमेटिक्स कोर्स किए, जिससे उनकी स्किल्स और बेहतर हुईं.  


Delv.AI की शुरुआत  
प्राणजली ने Delv.AI नाम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी शुरू की, जिसका मकसद रिसर्च डेटा को आसानी से इकट्ठा करना और उसे समझने में मदद करना है. 2020 में OpenAI का ChatGPT-3 लॉन्च होने के बाद उन्होंने सोचा कि AI का इस्तेमाल रिसर्च को आसान बनाने के लिए किया जा सकता है. इसी आइडिया से Delv.AI की शुरुआत हुई.  


कंपनी की शुरुआत में, उन्होंने 4.5 लाख डॉलर (करीब 3.7 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट जुटाया. फिर उन्होंने मियामी का एक AI स्टार्टअप एक्सीलरेटर प्रोग्राम जॉइन किया, जहां उन्हें On Deck और Village Global जैसी कंपनियों से फंडिंग मिली.  


उनकी यात्रा के अहम पड़ाव  
प्राणजली ने फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मशीन लर्निंग लैब में इंटर्नशिप की, जहां उन्होंने डेटा इकट्ठा करने और रिसर्च के लिए लिटरेचर रिव्यू लिखने का काम किया. इस अनुभव ने उन्हें AI को गहराई से समझने में मदद की.  


आज उनकी कंपनी में 10 लोग काम करते हैं. प्राणजली कंपनी की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी खुद संभालती हैं, जैसे कोडिंग करना, कस्टमर सर्विस देना और डेली ऑपरेशन्स को मैनेज करना.


पढ़ाई का प्लान  
प्राणजली ने फिलहाल अपनी पढ़ाई रोक रखी है ताकि वह अपने स्टार्टअप पर फोकस कर सकें, लेकिन वह जल्द ही अपनी पढ़ाई पूरी करने का प्लान बना रही हैं.


प्राणजली बनीं युवाओं के लिए प्रेरणा 
प्राणजली अवस्थी की कहानी साबित करती है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. अपने दृढ़ संकल्प, मेहनत और नए विचारों के साथ उन्होंने कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की है. उनकी यात्रा दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा है.