GK Quiz: ऐसा क्या है जो वर्ष में एक बार, लेकिन रविवार में दो बार आता है?
GK Quiz: कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या जॉब इंटरव्यू, हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. जनरल नॉलेज सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, यह हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है. आज की इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं और सामान्य ज्ञान की बारीकियों पर नजर डालेंगे, जो आपकी जानकारी का दायरा बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं...
सवाल - शेर से पहले जंगल का राजा किसे कहा जाता था?
जवाब - दरअसल, शेर से पहले हाथी को जंगल का राजा कहा जाता था.
सवाल - पूरी दुनिया में वो कौन सी नदी है, जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है?
जवाब - नील नदी वो नदी है, जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है.
GK Quiz: पढ़कर नहीं होगा यकीन, लेकिन इस देश में है नीली जींस पहनने पर बैन, क्या आप जानते हैं नाम?
सवाल - वो क्या चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं?
जवाब - नारियल वो चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं.
सवाल - हवाई जहाज के टायरों में कौन सा हवा भरी जाती है?
जवाब - दरअसल, हवाई जहाज के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है.
सवाल - क्या आप जानते हैं सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा कहां स्थित है?
जवाब - सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में है.
GK Quiz: क्या है जो पूरी दुनिया में घूमता है, फिर भी हमेशा एक कोने में पड़ा रहता है?
सवाल - ऐसा क्या है, जिसका नाम लेने ले ही वो टूट जाती है?
जवाब - खामोशी एक ऐसा चीज है, जिसका नाम लो तो वो टूट जाती है.
सवाल - ऐसा क्या है जो वर्ष में एक बार, लेकिन रविवार में दो बार आता है?
जवाब - इस पहेली का जवाब है- 'व', ये वर्ण ऐसी चीज है, जो वर्ष में एक बार, लेकिन रविवार में दो बार आता है.