GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि यक्षगान (Yakshagana), जो कि एक लोक नृत्य है, यह भारत के किस राज्य से संबंधित है?
जवाब 1 - दरअसल यक्षगान, जो कि एक लोक नृत्य है, यह भारत के कर्नाटक राज्य (Karnataka) से संबंधित है.


सवाल 2 - बताएं आखिर जल्लीकट्टू त्योहार (Jallikattu Festival) भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि जल्लीकट्टू त्योहार भारत के तमिलनाडु राज्य (Tamil Nadu) में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है.


सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा टाइगर रिजर्व है, जो सबरीमाला में संरक्षित स्थान पर स्थित है?
जवाब 3 - दरअसल, वो पेरियार टाइगर रिजर्व (Periyar Tiger Reserve) है, जो सबरीमाला में संरक्षित स्थान पर स्थित है. 


सवाल 4 - बताएं आखिर मंदारिन (Mandarin) भारत के किस पड़ोसी देश की ऑफिशियल लैंग्वेज है?
जवाब 4 - दरअसल, Mandarin भारत के पड़ोसी देश चीन (China) की ऑफिशियल लैंग्वेज है.


सवाल 5 - वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब 5 - दरअसल, सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो उससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.