NEET Success Story: सिर्फ नीट एग्जाम नहीं बल्कि JEE Main में भी रही ऑल इंडिया टॉपर, पढ़ें प्राचीता की सफलता की कहानी
Advertisement
trendingNow12679637

NEET Success Story: सिर्फ नीट एग्जाम नहीं बल्कि JEE Main में भी रही ऑल इंडिया टॉपर, पढ़ें प्राचीता की सफलता की कहानी

Success Story: राजस्थान की रहने वाली प्राचीता ने सिर्फ नीट एग्जाम नहीं बल्कि JEE Main में भी ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल किया. पढ़ें इस सफलता के पीछे की कहानी.

NEET Success Story: सिर्फ नीट एग्जाम नहीं बल्कि JEE Main में भी रही ऑल इंडिया टॉपर, पढ़ें प्राचीता की सफलता की कहानी

NEET Success Story: हमेशा आप सबने सुना और देखा होगा कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स इंजीनियर के लिए जेईई और डॉक्टर के लिए नीट एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है एक छात्रा ने इन दोनों ही एग्जाम को पास किया है और अब दिल्ली एम्स में एमबीबीएस में एडमिशन लिया है. 

हम बात कर रहे राजस्थान की रहने वाली प्राचीता की जिसने जेईई नीट दोनों परीक्षाएं ना केवल पास की बल्कि दोनों में ही ऑल इंडिया टॉपर भी रहीं. महज 17 साल की उम्र में प्राचीता ने पिछले साल नीट में वन रैंक हासिल की. साथ ही जेईई मेंस दोनों कठिन एग्जाम पास करके सबको हैरान कर दिया.

प्राचिता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया  
नीट में प्राचीता ने 99.9 प्रतिशत नंबर लाए. वह उन 14 लड़कियों में शामिल रहीं, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया. इसी तरह उन्होंने जेईई मेंस एग्जाम में 99.34 प्रतिशत स्कोर किया. हालांकि, प्राचीता ने डॉक्टर बनने का तय किया और नीट के बाद उन्होंने एम्स दिल्ली में एमबीबीएस में एडमिशन लिया है. 

GK Quiz: ओडिशा में होली को किस नाम से जाना जाता है?

कैसे पास किए दोनों एग्जाम
एक इंटरव्यू में प्राचीता ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए उन्होंने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन लिया. ताकि जेईई और नीट दोनों की परीक्षा को क्रैक कर सके. साथ ही बताया कि वो 6-7 घंटे हर दिन इन एग्जाम की तैयारी के लिए समय देती थी. पुराने पेपर को हर दिन हल करती थी.

NCERT पर भरोसा
प्राचीता ने बताया कि उन्‍होंने NCERT की बुक पर भरोसा किया और मॉक टेस्ट का लगातार हर दिन अभ्यास करती थी. इसके अलावा वो अपने पांच साल छोटे भाई पार्थ के साथ झूला झूलने और बैडमिंटन या कैरम खेलने के लिए भी समय निकालती थी.

प्राचीता की इस सफलता से हम सभी को ये सीखना चाहिए कि आप अगर कुछ ठान ले तो मंजिल मिल ही जाती है. दोनों कठिन एग्जाम को प्राचीता ने बड़ी सरलता से हासिल कर लिया. इसके पीछे उसकी दिन रात की मेहनत और खुद पर विश्वास है. 

Trending news