SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के लिए आवेदन मांगे हैं. एससीओ असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखिए भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों से 12 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो उम्मीदवार एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स एससीओ असिस्टेंट मैनेजर सिविल/इलेक्ट्रिकल/फायर परीक्षा 2024 में रुचि रखते हैं, वे बिना देर किए फटाफट अप्लाई कर दें. 


एप्लीकेशन फीस
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये
एससी/एसटी/पीएच: 0
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन शुल्क मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.


एज लिमिट
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. 
सिविल/इलेक्ट्रिकल पदों के लिए अधिकतम आयु 30 साल और फायर पोस्ट के लिए 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक भर्ती एससीओ असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर 2024 नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 169 पदों को भरा जाएगा.
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- सिविल): 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल): 25 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- सिविल): 42 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर- फायर): 101 पद


जरूरी योग्यता
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. 


चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए: ऑनलाइन रिटेन टेस्ट और इंटरैक्शन
असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियर-फायर): शॉर्टलिस्टिंग और इंटरैक्शन


ऑनलाइन लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का कॉल लेटर बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और उम्मीदवारों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. 


परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- सामान्य योग्यता और प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट. सामान्य योग्यता सेट्स 90 मिनट और प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट 45 मिनट का होगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.


फाइनल मेरिट लिस्ट प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट (100 अंकों में से) और इंटरव्यू (25 अंकों में से) के अंकों को 70:30 वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी.