Dr Yamini Rana: डॉक्टर यामिनी राणा ने NEET SS 2025 की परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया. उनका चयन AIIMS दिल्ली में प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिए हुआ है.
Trending Photos
NEET SS Topper Dr Yamini Rana: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) एक नेशनल लेवल परीक्षा है, जो उन डॉक्टरों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और डीएम (Doctor of Medicine) और एमसीएच (Master of Chirurgiae) जैसे सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. नीट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करना काफी गर्व की बात होती है. उसी प्रकार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है, जिससे पढ़ाई करने का सपना हर मेडिकल छात्र का होता है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने NEET SS 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर इतिहास रच दिया और सीधा अपनी जगह एम्स दिल्ली में बनाई.
डॉक्टर यामिनी राणा
हम बात कर रहे हैं डॉक्टर यामिनी राणा की, जिन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए सभी प्रकार की चुनौतियों को पार कर इतिहास रच दिया. यामिनी 17 की उम्र से ही डॉक्टर बनना चाहती थी. उन्होंने शुरू से ही अपना लक्ष्य तय कर रखा था कि वो साधारण डॉक्टर नहीं. बल्कि, एक कुशल और विशेषज्ञ सर्जन के रूप में काम करना चाहती है. यामिनी छोटी उम्र से ही प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी में जाने का सपना देखती थी. बता दें, डॉ. यामिनी राणा GSVM मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग की रेजिडेंट हैं और वो मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं.
ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई
NEET SS टॉपर
खुली आंखों से सपना देखने के साथ यामिनी के मेहनत और जुनून का परिणाम रहा कि उन्होंने NEET SS 2025 की परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया. उनका चयन सीधा AIIMS दिल्ली में प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिए हुआ, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है. यामिनी के सालों निरंतर मेहनत, लक्ष्य से कभी नहीं भटकने का लगन, मुश्किल परिस्थितियों में भी सपने को पूरा करने की चाह के कारण उन्हें इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई. यामिनी की सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो हर हाल में मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी अपना सपना पूरा करना चाहते हैं.
IIT से की पढ़ाई, लंदन-जापान में पाई नौकरी, फिर चढ़ा UPSC का भूत, सब छोड़ा बन, गए IPS