Civil services Vacant Posts in India: इस समय में देशभर में 1,000 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 500 से अधिक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के पद खाली हैं. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में यह जानकारी साझा की.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि "1 जनवरी, 2024 तक IAS के कुल स्वीकृत पद 6,858 हैं, जिनमें से 5,542 अधिकारी कार्यरत हैं. वहीं, IPS के 5,055 स्वीकृत पदों के मुकाबले 4,469 अधिकारी ही कार्यरत हैं.


मंत्री ने लिखा कि IAS के 1,316 खाली पदों में से 794 पद सीधी भर्ती के लिए और 522 पद प्रमोशन के लिए हैं. वहीं, IPS के 586 खाली पदों में से 209 पद सीधी भर्ती और 377 पद प्रमोशन के लिए हैं.


भारतीय वन सेवा (IFS) की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा, "IFS के स्वीकृत पद 3,193 हैं, जिनमें से 2,151 अधिकारी कार्यरत हैं. 1,042 खाली पदों में से 503 पद सीधी भर्ती और 539 पद प्रमोशन के लिए हैं."  


पिछले पांच सालों में IAS, IPS और IFS में नियुक्तियों के आंकड़े साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में IAS के लिए 75 जनरल कैटेगरी, 45 ओबीसी, 29 अनुसूचित जाति (SC) और 13 अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवार चुने गए. इसी तरह, IPS के लिए 83 जनरल कैटेगरी, 53 ओबीसी, 31 SC और 13 ST की नियुक्तियां हुईं. 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में IFS के लिए 43 जनरल कैटेगरी, 51 ओबीसी, 22 SC और 11 ST उम्मीदवारों की नियुक्तियां हुईं.


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जिसके जरिए IAS, IPS और IFS अधिकारियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.