UP Police Physical Test: 26 दिसंबर से होगा UP Police फिजिकल टेस्ट, जानिए क्या है इस पर जरूरी अपडेट
Advertisement
trendingNow12557085

UP Police Physical Test: 26 दिसंबर से होगा UP Police फिजिकल टेस्ट, जानिए क्या है इस पर जरूरी अपडेट

UP Police Physical Test: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होनी है. जिसक लिए शारीरिक परीक्षण की डेट जारी कर दी गई है. यहां देखिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी जरूरी अपडेट...

UP Police Physical Test: 26 दिसंबर से होगा UP Police फिजिकल टेस्ट, जानिए क्या है इस पर जरूरी अपडेट

UP Police PET/PST 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत लिखित परीक्षा हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब स्क्रूटनी ऑफ रिकॉर्ड और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए उपस्थिति दर्ज करानी होगी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की डेट्स जारी कर कर दी है.

कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की स्क्रूटनी ऑफ रिकॉर्ड और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का आयोजन 26 दिसंबर 2024 से किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में करीब 1,74,316 युवाओं को योग्य घोषित किए गए हैं.

यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

अब इन्हें 26 दिसंबर से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2024 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स यहां से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि फिजिकल टेस्ट के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन और इंफॉर्मेंशन जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2024 का आयोजन अगस्त में किया गया था. इसकी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के नंबरों की ओवरऑल डिटेल भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी.

Trending news