UPSC Updated Exam Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साल 2025 के लिए रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. एनडीए/एनए-1 और सीडीएस-1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. नोटिफिकेशन 11 दिसंबर को जारी होगा आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी. इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 जून 2025 को होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी ईएसई का टाइमटेबल भी जारी हो चुका है. 11 जनवरी 2025 को यूपीएससी एसओ ग्रेड-बी ग्रेट एलडीसीई 2024 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होने वाली है.यहां हम आने वाली यूपीएससी परीक्षाओं के इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यूपीएससी कैलेंडर 2025 पीडीएफ की पूरी जानकारी दे रहे हैं.


यूपीएससी कैलेंडर 2025


हर साल लाखों उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं. उम्मीदवार दी गई परीक्षा तारीखों की जांच कर सकते हैं ताकि वे खुद को उसी के अनुसार तैयार कर सकें.


Revised - II Annual Calendar 2025 Direct link


ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम कैलेंडर


  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर एग्जामिनेशन सेक्शन में दिए गए "Calendar" के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. यहां "Revised-II Annual Calendar 2025” के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एग्जाम कैलेंडर की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी. अब आप इसमें एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


यूपीएससी सीएसई परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें (UPSC CSE 2025)


सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा. नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी होगा. वहीं आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 को किया जाएगा. एग्जाम 5 दिन तक चलेंगे. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2025 को किया जाएगा.


बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, फिर क्रैक किया UPSC एग्जाम और बन गईं IPS अधिकारी


UPSC ने जारी की डेटशीट, ये रहा पूरी पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक