MLC Election Bihar: बिहार विधान परिषद के तिरहुत ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में शिक्षक संघ के पूर्व नेता बंशीधर बृजवासी ने जीत हासिल की. उन्हें बिहार सरकार ने इस साल की शुरुआत में सेवा से बर्खास्त कर दिया था. बिहार विधान परिषद के तिरहुत ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र का यह उपचुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यू) के सीनियर नेता देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण हुआ था. ठाकुर ने इस साल सीतामढ़ी से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से और कितनी की है पढ़ाई?


बंशीधर ब्रजवासी मुजफ्फरपुर के दामूचक के रहने वाले हैं. बंशीधर ब्रजवासी के पास MA हिंदी और B.Ed की डिग्री हैं. 2005 में मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा पूर्वी में प्रखंड शिक्षक बने. बंशीधर ब्रजवासी शिक्षा विभाग और शिक्षकों से जुड़े मामलों को उठाकर खूब चर्चा में रहे. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं बंशीधर ब्रजवासी.


केके पाठक से ठनी तो चली गई नौकरी
शिक्षकों और शिक्षा विभाग को लेकर ACS केके पाठक से भी ठन गई थी. केके पाठक के नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाना बंशीधर ब्रजवासी को भारी पड़ा था. पहले किये गये थे सस्पेंड, फिर जुलाई 2024 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. शिक्षकों ने चुनाव लड़ने के लिए मनाया. चंदा देकर बंशीधर ब्रजवासी को चुनाव लड़ाया.


सरकार को दिया धन्यवाद
ब्रजवासी ने कहा कि वह सरकार को इसलिए धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि अगर सरकार ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त नहीं किया होता तो आज वह एमएलसी नहीं बनते.


कब हुए थे बर्खास्त
जनता दल (यू) के उम्मीदवार अभिषेक झा को हार का सामना करना पड़ा और वह चौथे स्थान पर रहे. बृजवासी ने यह उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण इस साल जुलाई में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उपचुनाव में जीत के बाद बृजवासी के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर के मतगणना केंद्र पर जश्न मनाया.


3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS


18 कैंडिडेट थे मैदान में
तिरहुत प्रमंडल के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढी और शिवहर के मतदाताओं ने उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विनायक गौतम दूसरे स्थान पर रहे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे. इस उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.


CUET-UG के पेपर में नहीं पड़ेगी पेन और पेपर की जरूरत, 15 मिनट पेपर का टाइम भी घटाया!