Patna DM IAS Chandrashekhar Singh: आईएएस चंद्रशेखर सिंह पटना के दोबारा डीएम बने हैं इससे पहले वह 2021 में भी पटना के डीएम रहे थे.
Trending Photos
IAS Chandrashekhar Singh DM Patna: पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह पटना के एक सेंटर के बाहर बीपीएससी कैंडिडेट को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आए हैं. यह पहली बार नहीं है जब वह चर्चा में आए हैं. आज हम उनकी यूपीएससी की जर्नी के बारे में बात करते हैं.
डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2009 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और चयन आईएएस के लिए हुआ. उन्होंने अपने चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक किया था. वह मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव भी रह चुके हैं. वो बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं.
चंद्रशेखर सिंह को जनवरी 2021 में भी पटना के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उससे पहले वो मुजफ्फरपुर के डीएम रहे. चंद्रशेखर सिंह जब से पटना के डीएम बने लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहे हैं. वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बेहद एक्टिव रहते हैं. पटना प्रशासन की ओर से उठाए जाने वाले कदमों को वो एक्स के जरिए सबके सामने पेश करते रहते हैं.
जनवरी 2024 में स्कूलों को बंद करने को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से उनका विवाद हो गया था. कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर पटना में स्कूलों की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने पटना प्रशासन को एक लेटर भेजा गया था. जिसके बाद विवाद हो गया था.
इसके अलावा अगस्त 2024 में पटना डीएम चंद्रशेखर ने जिले में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील करने का आदेश जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि जिन कोचिंग सेंटरों का संचालन बेसमेंट में हो रहा है. उन्हें सील कर दिया जाएगा. अपने इस फैसले को लेकर भी वो चर्चा में रहे थे.
CBSE CTET एग्जाम डे के लिए गाइडलाइन जारी, पर्स और हैंडबैग के लिए क्या है नियम
DM की दबंगई: आव देखा न ताव! सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के बीच BPSC कैंडिडेट को जड़ दिया थप्पड़