IAS Interview Questions: किस जीव का दिल कार के साइज का होता है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ मुश्किल सवाल
Advertisement

IAS Interview Questions: किस जीव का दिल कार के साइज का होता है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ मुश्किल सवाल

UPSC Interview Questions: यूपीएससी के इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो जनरल नॉलेज और विज्ञान से संबंधित होते हैं. इसके अलावा कई सवाल बौद्धिक तर्कशक्ति का परीक्षण करने के लिए भी पूछे जाते हैं. 

 

आईएएस इंटरव्यू के सवाल

UPSC Interview Tricky Questions: भारत में सिविल सेवा की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होकर अपनी किस्मत आजमाते हैं. जो लोग प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यूू में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा हो जाता है. प्री और मेंस परीक्षा के बाद सैकड़ों उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाए जाते हैं. इनमें से कुछ लोगों को सफलता मिल जाती है और वे फाइनल लिस्ट में जगह बना लेते हैं. आईएएस का इंटरव्यू काफी मुश्किल होता है और इसमें देश और दुनिया से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. आज आपको इंटरव्यू के कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.

1. ऐसा कौन सा जीव है, जिसके हार्ट का साइज एक कार के बराबर होता है?

जवाब- ब्लू व्हेल के हार्ट का साइज कार के बराबर होता है. आमतौर पर ब्लू व्हेल की लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.

2. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

जवाब- प्यास 

3. दुनिया के किस देश में खट्टा शहद पाया जाता है?

जवाब- ब्राजील में खट्टा शहद पाया जाता है. 

4. कौन से फल को पकने में करीब 2 साल का वक्त लगता है?

जवाब- अनानास को पकने में करीब 2 साल लगते हैं.

5. मनुष्य के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से लेकर बुजुर्ग होने तक नहीं बढ़ता?

जवाब- आंख 

6. ऐसा क्या है, जिसके जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखेगा?

जवाब- अंधेरा 

7. एक हाथी 24 घंटे में कितनी देर तक सोता है?

जवाब- हाथी 24 घंटे में केवल 4-5 घंटे तक सोता है.

8. ऐसी कौन सी भाषा है, जिसका उल्टा और सीधा पढ़ने पर एक जैसा अर्थ निकलता है?

जवाब- मलयालम

9. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे कभी इंसान खाना नहीं चाहता, लेकिन दूसरे लोगों से खा लेता है?

जवाब- धोखा

10. ऐसी कौन सी जगह है, जहां सभी नदियां और समुद्र सूखे हुए हैं?

जवाब- वर्ल्ड मैप 

यह भी पढ़ेंः Delhi Police SI Salary: कितनी होती है दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की सैलरी? यहां जान लीजिए

Trending news