IAS Interview Questions: किस जानवर को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ सवाल
Advertisement

IAS Interview Questions: किस जानवर को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है? जानें UPSC इंटरव्यू के कुछ सवाल

UPSC Interview Questions: सिविल सेवा के इंटरव्यू में उम्मीदवारों से सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कुछ सवाल साइंस से रिलेटेड होते हैं, तो कुछ सवाल तार्किक शक्ति का परीक्षण करते हैं. ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में जान लेते हैं.

 

आईएएस इंटरव्यू के सवाल

UPSC Interview Tricky Questions: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू उम्मीदवारों के लिए मुश्किल साबित होता है. इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स से ना सिर्फ सिलेबस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, बल्कि कुछ सवाल आम जिंदगी से जुड़े होते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा के इंटरव्यू में भी उम्मीदवारों को देश और दुनिया के अलावा कई चौंकाने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं. इस दौरान यह चेक किया जाता है कि उम्मीदवार विभिन्न मुद्दों को लेकर किस तरह की राय रखते हैं. कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं, जो उनके टेंपरामेंट और सहनशक्ति को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आज आपको यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं.

1. किस जानवर को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है?

जवाब- हाथी को हर चीज दोगुने आकार की नजर आती है  

2. ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो दूध भी देता है और अंडे भी देता है?

जवाब- दुकानदार आपको दूध और अंडे दोनों दे सकता है. 

3. ऐसा कौन सा जीव है जो कभी पानी नहीं पीता है?

जवाब- कंगारू रैट चूहे की एक ऐसी प्रजाति है, जो बिना पानी पिए रहता है.  

4. ऐसी कौन सा काम है, जिसे आदमी सिर्फ रात में कर सकता है?

जवाब- डिनर आप सिर्फ रात में कर सकते हैं.

5. देश की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?

जवाब- महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन है.

6. ऐसी कौन सी चीज है, जो न आग से जलाई जा सकती है और न पानी में डुबोई जा सकती है?

जवाब- बर्फ का टुकड़ा न आग से जलाया जा सकता है और न पानी में डुबोया जा सकता है.

7. किस फूल का वजन 10 किलोग्राम तक होता है?

जवाब- मलेशिया और इंडोनेशिया में पाए जाने वाले रेफ्लेसिया फूल का वजन करीब 10 किलोग्राम तक हो सकता है. 

8. उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?

जवाब- उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमा सकता है.

9. एक लीटर पानी में कितनी बूंदें होती हैं?

जवाब-  एक लीटर पानी में करीब 20 हजार बूंदें होती हैं.

10. अमेजन वर्षावन का क्षेत्रफल कितना है?

जवाब- 6.7 मिलियन किमी²

यह भी पढ़ेंः IAS Success Tips: सेल्फ स्टडी की बदौलत कैसे हासिल करें UPSC में सफलता? IAS अफसर सर्जना यादव से जान लीजिए

Trending news