Top MBA Institutes 2024: आईआईआरएफ के मुताबिक, उन्होंने 300 से ज्यादा मैनेजमेंट इस्टीट्यूट का मूल्यांकन किया और 50 सरकारी और 160 निजी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को रैंकिंग दी.
Trending Photos
IIRF MBA Rankings 2024: भारतीय इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने हाल ही में एमबीए प्रोग्राम के लिए 2024 रैंकिंग जारी की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) 2023 में पांचवें स्थान से बढ़कर 2024 के लिए एमबीए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएमए) ने रैंकिंग में टॉप पॉजिशन हासिल की है. इसके बाद आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझिकोड ने क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया.
एक्सएलआरआई जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर, एमडीआई-मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रिसर्च, मुंबई और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे ने भारत में टॉप प्राइवेट बिजनेस स्कूलों की कैटेगरी के तहत क्रमशः टॉप चार रैंक हासिल की हैं. आईआईआरएफ के मुताबिक, उन्होंने 300 से ज्यादा मैनेजमेंट इस्टीट्यूट का मूल्यांकन किया और 50 सरकारी और 160 निजी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को रैंकिंग दी.
Rank | Institution | State |
1 | IIM Ahmedabad-Indian Institute of Management, Ahmedabad | Gujarat |
2 | FMS-Faculty of Management Studies, University of Delhi | Delhi |
3 | IIM Calcutta-Indian Institute of Management Calcutta, Kolkata | West Bengal |
4 | IIM Bangalore-Indian Institute of Management Bangalore, Bengaluru | Karnataka |
5 | IIM Kozhikode-Indian Institute of Management, Kozhikode | Kerala |
6 | IIM Lucknow-Indian Institute of Management, Lucknow | Uttar Pradesh |
7 | IIFT Delhi-Indian Institute of Foreign Trade, New Delhi | Delhi |
8 | IIM Mumbai- Indian Institute of Management, Mumbai (Formerly, NITIE, Mumbai) | Maharashtra |
9 | IIM Indore-Indian Institute of Management, Indore | Madhya Pradesh |
10 | IIT Bombay-Shailesh J Mehta School of Management, Indian Institute of Technology Bombay, Mumbai | Maharashtra |
एसआईबीएम-सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (पुणे), सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट - एससीएमएचआरडी (पुणे), और एक्सआईएमबी-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (भुवनेश्वर) ने यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत टॉप बिजनेस स्कूलों की कैटेगरी में टॉप तीन रैंक हासिल की हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) रोजगार के महत्व पर जोर देती है. इस महत्व को पहचानते हुए, भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने रोजगार कैटेगरी के लिए टॉप बिजनेस स्कूलों में कॉलेजों के लिए रैंकिंग जारी की है. एक्सएलआरआई जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (जमशेदपुर), एमडीआई-मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (गुरुग्राम), और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (मुंबई) ने रोजगार कैटेगरी में टॉप तीन स्थान हासिल किए हैं.