IPS Officer Salary: कितनी होती है एक आईपीएस अफसर की सैलरी? जानकर हैरान रह जाएंगे
Advertisement

IPS Officer Salary: कितनी होती है एक आईपीएस अफसर की सैलरी? जानकर हैरान रह जाएंगे

Indian Police Service Salary: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पास होने वाले कुछ कैंडिडेट्स को इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में जाने का मौका मिलता है. यह देश की सबसे प्रतिष्ठित सर्विसेस में से एक है.

 

इंडियन पुलिस सर्विस

Know Salary of IPS Officer: देश में हर साल सैकड़ों युवा यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास कर आईपीएस (IPS) अफसर बनते हैं. इंडियन पुलिस सर्विस देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है. आईपीएस की वर्दी देश के लाखों युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती है. तमाम लोग आईपीएस बनने का ख्वाब लेकर हर साल यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं. क्या जानते हैं एक आईपीएस ऑफिसर की तनख्वाह कितनी होती है? सिर्फ तनख्वाह ही नहीं बल्कि आईपीएस ऑफिसर को तमाम सुविधाएं मिलती हैं. इनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

क्या होती है आईपीएस अफसर की जिम्मेदारी?

सार्वजनिक शांति और व्यवस्था का रखरखाव, अपराध की रोकथाम, किसी अपराध की जांच, वीआईपी सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, तस्करी से निपटना, रेलवे पुलिसिंग, मादक पदार्थों की तस्करी, आपदा प्रबंधन, सीमा पुलिसिंग, आर्थिक कानूनों की सुरक्षा आदि एक आईपीएस अफसर की जिम्मेदारियां होती हैं. यही कारण है कि आईपीएस अफसर की भूमिका हर जिले और शहर में काफी अहम हो जाती है. 

इतनी होती है IPS अफसर की सैलरी

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद एक आईपीएस अफसर की बेसिक सैलरी करीब 56,000 रुपये हो गई है. इसके अलावा कई तरह के भत्ते आईपीएस अफसरों को दिए जाते हैं. जैसे-जैसे रैंक बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ जाती है. सैलरी के अलावा आईपीएस अफसर को पद के अनुसार आवास और सरकारी वाहन मिलता है. आईपीएस अफसरों को सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर व अन्य स्टाफ दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें मेडिकल की फैसिलिटी भी दी जाती है. 

रैंक के हिसाब से सैलरी जान लीजिए

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) की सैलरी 56100 रुपये महीना होती है. एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) की सैलरी 67,700 रुपये, सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) की सैलरी 78,800 रुपये, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIGP) की सैलरी 1,31,100 रुपये, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) की सैलरी 1,44,200 रुपये, एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) की सैलरी 2,05,400 रुपये और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) की तनख्वाह 2,25,000 रुपये प्रति महीना होती है. 

यह भी पढ़ेंः Study Tips: प्रतियोगी परीक्षाओं में किस तरह हासिल करें सफलता? जानें टॉपर्स की ट्रिक्स

Trending news