JEE Main 2022 Result: जेईई मेन्स 2022 के रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) आज (सोमवार को) जेईई मेन्स 2022 रिजल्ट जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 8 अगस्त को जेईई मेन्स 2022 रिजल्ट घोषित कर सकती है. जो कैंडिंडेट जेईई मेन 2022 परीक्षा (JEE Main 2022 Exam) में शामिल हुए थे वो आज (8 अगस्त को) अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख पाएंगे. हालांकि, एनटीए की तरफ अभी तक जेईई मेन्स 2022 रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Answer Key पहले ही हो चुकी है जारी


जान लें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2022 परीक्षा (JEE Main 2022 Exam) की आंसर की (Answer Key) पहले ही जारी कर चुकी है. 3 अगस्त को आंसर की जारी की जा चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से स्टूडेंट को ये मौका भी दिया गया था कि अगर उन्हें Answer Key को लेकर कोई आपत्ति है तो वो शिकायत कर सकते हैं. हालांकि, आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 5 अगस्त थी.


कहां देखें JEE Main 2022 Result?


बता दें कि जेईई मेन 2022 रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि जेईई मेन 2022 परीक्षा की आंसर की पहले से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर उपलब्ध है.


कैसे चेक करें JEE Main 2022 Result?


- जेईई मेन 2022 रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.


- फिर होम पेज पर आपको JEE Main Result Session 2 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.


- इसके बाद आप अपनी Login डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.


- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हार्ड कॉपी के लिए प्रिंट भी कर सकते हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर