CWC Vacancy: केंद्रीय भंडारण निगम में भर्ती निकली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इस भर्ती के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट, अधीक्षक समेत कई पदों को भरा जाना है. यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
CWC MT Recruitment 2024: अगर आप केंद्रीय भंडारण निगम (CWC) मे नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. संस्थान ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए निगम ने भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी, अकाउंटेंट, जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट समेत कई पदों को भरा जाना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
केंद्रीय भंडारण निगम की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 14 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजमेंट ट्रेनी (सामान्य)- 40 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी)- 13 पद
अकाउंटेंट - 9 पद
अधीक्षक (जी)- 22 पद
जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट - 81 पद
अधीक्षक (जी) – एसआरडी (एनई) - 2 पद
जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट - एसआरडी (एनई)- 10 पद
जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट - एसआरडी (लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र)- 2 पद
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए पदों से संबंधित योग्यता होनी चाहिए, जिसके तहत एमबीए/पीजी/बीकॉम/बीए (कॉमर्स)/सीए/कृषि/प्राणी विज्ञान/केमिकल साइंस/जैव रसायन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 और 30 साल तक होनी चाहिए.
ऐसे होगा सिलेक्शन
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से देना होगा. इसमें सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन और सूचना शुल्क के साथ 1250 रुपये जमा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 400 रुपये सूचना शुल्क लगेगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाएं.
'करियर' सेक्शन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन में सही डिटेल्स भरें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.