RRC SER Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी वेबसाइट - ser. Indianrailways.gov.in पर सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आरपीएफ/ आरपीएसएफ कर्मियों, कानून सहायकों, कैटरिंग एजेंट्स और जनरल डिपार्टमेंटल कंपटीटिव (जीडीसीई) को छोड़कर दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी पात्र नियमित रेलवे कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.  आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जून 2024 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RRC SER GDCE Notification 2024
उम्मीदवारों को पदों के लिए आवेदन करने से पहले सभी निर्देश जरूर पढ़ने चाहिए. वे डिटेल नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, वैकेंसी और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://rrcser.co.in/pdf/GDCE%20Notification%202024.pdf है.


RRC SER Vacancy Details 2024
रेलवे ने इन पदों के लिए कुल 1202 वैकेंसी नोटिफाई की हैं. कुल में से, वैकेंसी को इस प्रकार बांट दिया गया है:
असिस्टेंट लोको पायलट - 827
ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) - 375


RRC SER GDCE Salary 2024
असिस्टेंट लोको पायलट - 5200 - 20,200 + जीपी 1900 (7वें सीपीसी का लेवल-2)
ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) - 5200 - 20,200 + जीपी 2800 (7वें सीपीसी का लेवल-5)


RRC SER GDCE Educational Qualification
सहायक लोको पायलट - आर्मेचर और कॉइल वार्डर/ इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ फिटर/ हीट इंजन/ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/ मशीनिस्ट/ और अन्य ट्रेडों में एनसीवीटी/ एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/ एसएसएलसी प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष.


Age Limit


  • अनारक्षित - 18 से 42 साल

  • ओबीसी - 18 से 45 साल

  • एससी/एसटी - 18 से 47 साल


RRC SER Selection Process 2024
सेलेक्शन सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


How to Apply for RRC GDCE Recruitment 2024?


  • आधिकारिक वेबसाइट आरआरसी एसईआर पर जाएं और 'GDCE-2024 ONLINE/E-Application' पर क्लिक करें.

  • 'new registration' पर क्लिक करें

  • नाम, कम्यूनिटी, जन्मतिथि, कर्मचारी आईडी जैसे बेसिक डिटेल दर्ज दर्ज करें.

  • अब अपनी डिटेल, एंप्लॉयमेंट डिटेल, एजुकेशनल डिटेल दर्ज करें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • पोस्ट / कैटेगरी की प्राथमिकता भरें.

  • अब अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.