कोलकाता मेट्रो में नौकरी करने का मौका, अप्रेंटिस पदों के लिए मांगे आवेदन, नोट कर लें ये अहम तारीखें
Advertisement
trendingNow12558653

कोलकाता मेट्रो में नौकरी करने का मौका, अप्रेंटिस पदों के लिए मांगे आवेदन, नोट कर लें ये अहम तारीखें

Kolkata Metro Vacancy: कोलकाता मेट्रो में वैकेंसी निकली है, जिसके तहत जल्द ही अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार तमाम जरूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.

कोलकाता मेट्रो में नौकरी करने का मौका, अप्रेंटिस पदों के लिए मांगे आवेदन, नोट कर लें ये अहम तारीखें

Kolkata Metro Apprentice Jobs: युवाओं के पास कोलकाता मेट्रो रेलवे में काम करने का अच्छा मौका है. यहां अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.  आवेदन लिंक उपलब्ध ही होते ही इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले तमाम जरूरी डिटेल्स भर्ती नोटिफिकेशन में चेक कर लें और अगर आप योग्यता रखते हैं, तो बिना देर किए अप्लाई करने के लिए तैयार रहें. यहां जानिए कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है...

आवेदन की आखिरी तारीख 
कोलकाता मेट्रो रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों के पास 22 जनवरी 2025 तक का समय है. 

इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
कोलकाता मेट्रो रेलवे में कुल 128 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें फिटर के सबसे ज्यादा 82 पदों को भरा जाता है. वहीं, इलेक्ट्रीशियन के 28 पद शामिल हैं. इसके अलावा मशीनिस्ट और वेल्डर के 9- 9 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.

जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा नोटिफाइड ट्रेड में NCVT/SCVT का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा
कोलकाता मेट्रो रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 15 से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

ऐसे होगा चयन
कोलकाता मेट्रो रेलवे भर्ती 2024 के तहत अप्रेंटिस पदों के लिए चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा. मैट्रिक और आईटीआई के नंबरों का औसत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों परीक्षाओं को समान अहमियत दी जाएगी.

Trending news