असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए कर दें अप्लाई, लाख रुपये से ज्यादा है मंथली सैलरी, ये उम्मीदवार भर सकते हैं फॉर्म
MPPGCL Bharti 2024: सरकारी जॉब पाने की ख्वाहिश रखने वाले एमपीपीजीसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरुआत कर दी है. यहां जानिए वैकेंसी से जुड़ी जानकारियां...
MPPGCL AE Recruitment 2024: अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. मध्य प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए भर्तियां निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यह वैकेंसी असिस्टेंट इंजीनियर पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समेत तमाम जरूरी डिटेल्स...
आवेदन की लास्ट डेट और वैकेंसी डिटेल
एमपीपीजीसीएल भर्ती 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें मैकेनिकल के 13, इलेक्ट्रिकल के 16 और इलेक्ट्रॉनिक्स असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 14 पद शामिल हैं.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिली है.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के एप्लीकेंट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क लगेगा.
चयन प्रक्रिया
एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन सीबीटी के जरिए तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा. परीक्षा में 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, अभी एग्जाम डेट जारी नहीं की है. सीबीटी में सफल कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
एमपीपीजीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'करियर टैब' पर क्लिक करें.
यहां 'असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस जमा करें और फार्म को सबमिट करें.
फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.