Sarkari Naukri 2025: नायब तहसीलदार बनना है तो यहां कर देना अप्लाई, 16 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow12794181

Sarkari Naukri 2025: नायब तहसीलदार बनना है तो यहां कर देना अप्लाई, 16 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Sarkari Naukri JKSSB Recruitment 2025: उम्मीदवारों का सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा में उनके परफोर्मेंश के आधार पर किया जाएगा.

Sarkari Naukri 2025: नायब तहसीलदार बनना है तो यहां कर देना अप्लाई,  16 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Naib Tehsildar Recruitment 2025: जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्व विभाग, जम्मू-कश्मीर में डायरेक्ट भर्ती के तहत पूरे राज्य में नायब तहसीलदार के कुल 75 पद भरे जाएंगे.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JKSSB भर्ती 2025: जरूरी तारीखें और पद

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 जून 2025
आवेदन की आखिरी तारीख: 15 जुलाई 2025
कुल पद: नायब तहसीलदार के 75 पद

योग्यता और चयन प्रक्रिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए और उन्हें उर्दू का ज्ञान होना चाहिए. पदों की पात्रता के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन PDF देखने की सलाह दी जाती है.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे और सवाल केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे.

नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत जवाब के लिए उस सवाल के लिए दिए गए नंबर का एक-चौथाई (0.25) काट लिया जाएगा.

भारत में ये हैं टॉप 10 सबसे तेजी से बढ़ती नौकरियां, आप कौनसी के लिए हैं फिट?

JKSSB 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • JKSSB में आवेदन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

  • अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए, तो अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें. अपनी पर्सनल और एजुकेशनल जानकारी दर्ज करें.

  • फोटो और साइन समेत जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • उपलब्ध पेमेंट मैथड का इस्तेमाल करके आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

  • JKSSSB  Naib Tehsildar 2025

Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS

Trending news

;