SSC ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी. 21 जनवरी को हवलदार पद के लिए रिजल्ट जारी हुआ.
Trending Photos
Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर साल 2024-25 के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी, वे अब वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर देखें. MTS के पद के लिए कुल 8079 उम्मीदवार पास हुए हैं.
परीक्षा और PET/PST: SSC ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी. 21 जनवरी को हवलदार पद के लिए रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 27,011 उम्मीदवार PET/PST के लिए चुने गए. CBIC ने 5 से 12 फरवरी तक PET/PST आयोजित किया, जिसमें 21,746 उम्मीदवार शामिल हुए और 20,959 हवलदार पद के लिए पास हुए.
SSC MTS रिजल्ट 2024 देखने का तरीका:
सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें.
SSC MTS रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
PDF फाइल खुलेगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट होगी.
Ctrl + F से अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें.
MTS और हवलदार पद के लिए आवंटन
परीक्षा के नोटिस के अनुसार, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/CCAs का आवंटन फाइनल हो चुका है. कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है.
SSC MTS Result 2024-25: SSC MTS परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में 179 उम्मीदवारों के नतीजे गड़बड़ी के शक में रोक दिए गए हैं, जबकि 504 उम्मीदवार नियमों का पालन न करने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. हवलदार पदों के लिए 198 विकलांग उम्मीदवार जरूरी नियमों पर खरे नहीं उतरे.
Sarkari Result: SSC CGL का फाइनल रिजल्ट जारी, कट-ऑफ मार्क्स और डायरेक्ट लिंक की ये रहीं डिटेल
अब, पास हुए उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे और नौकरी ज्वाइन करनी होगी. रिजल्ट देखने के लिए ssc.gov.in पर जाएं, रिजल्ट सेक्शन में MTS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, PDF डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर सर्च करें. SSC ने 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक कंप्यूटर पर परीक्षा ली थी, और 21 जनवरी को हवलदार पद के लिए रिजल्ट आया, जिसमें 27011 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए चुने गए. 5 से 12 फरवरी तक फिजिकल टेस्ट हुआ, जिसमें 21746 उम्मीदवार शामिल हुए और 20959 पास हुए.
देर आए, दुरुस्त आए: आखिरी मिनट में सिलेबस कवर करने के लिए अपना सकते हैं ये 8 खास टिप्स