SSC JE Application Status 2024: आपने भी भरा था एसएससी जेई का फॉर्म? तो चेक कर लीजिए रिजेक्ट तो नहीं हो गया
SSC JE 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जेई एप्लिकेशन स्टेट्स 2024 sscsr.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार यहां एसएससी जूनियर इंजीनियर आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
Staff Selection Commission JE Application Status 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर परीक्षा 2024 का एप्लिकेशन स्टेटस जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है, वे चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं. एप्लिकेशन स्टेटस आयोग की दक्षिणी क्षेत्र की वेबसाइट यानी sscsr.gov.in पर उपलब्ध है. एसएससी जेई 04 से 06 जून 2024 तक आयोजित होने वाली है.
SSC JE Application Status Link 2024
एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है. कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके लिंक पर लॉगिन करना होगा. एसएससी एमपीआर, एसएससी सीआर, एसएससी ईआर, एसएससी एसआर, एसएससी डब्ल्यूआर, एसएससी एनडब्ल्यूआर, एसएससी एनआर और एसएससी एनईआर सहित अन्य सभी क्षेत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा.
SSC JE SR Region Application Status Link Check Here
https://sscsr.gov.in/JE2024-EXAMINATION-APPLICATION-STATUS-GET.htm
SSC JE Admit Card Date 2024
हॉल टिकट अगले सप्ताह तक आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है. आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक जारी होते ही उम्मीदवारों को लिंक प्राप्त हो जाएगा.
How to Check SSC JE Application Status 2024 ?
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आयोग की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं. उदाहरण के लिए - sscsr.gov.in
होमपेज पर दिए गए एप्लिकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करें 'Junior Engineer (Civil, Mechanical & Electrical) Examination, 2024 - Know your Application Status'
दिए गए लिंक पर लॉगिन करें.
अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक करें.
कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के संगठनों/ कार्यालयों के लिए 968 जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. पद 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल-6 (रु. 35400-112400/-) में ग्रुप 'बी' (नॉन गैजेटेड), नॉन मिनिस्ट्रियल हैं.