Indian Navy Apprentice Bharti: इंडियन नेवी जॉइन करने का शानदार अवसर है. नौसेना ने नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने का मन बना रहे हैं, वे नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया? 
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 28 नवंबर से शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए 2 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस समेत किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. 


आयु सीमा
उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2011 को या उससे पहले हुआ हो. नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ट्रेड अपरेंटिस 2024-2025 भर्ती नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी. 


ट्रेड अपरेंटिस भर्तियां और योग्यता
विभिन्न ट्रेड्स में कुल 275 अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए आवदकों को 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही
न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ आईटीआई एनसीवीटी/एससीवीटी सर्टिफिकेट भी मांगा है. 


नेवी अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाएं. 
नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम अपरेंटिस भर्ती नेटिफिकेशन पढ़ें.
सभी जरूरी डिटेल्स पात्रता, निजी जानकारी, पता जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ - फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें. 
आवेदन जमा करने से पहले सभी कॉलम को चेक कर लें.
अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.


यहां भेजें अपरेंटिस भर्ती फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन के बाद इसे ऑफलाइन भी भेजना होगा, जिसमें नोटिफिकेशन में दिए गए हॉल टिकट और चेक लिस्ट के प्रिंट के साथ उम्मीदवार को अपने अप्रेंटिस प्रोफाइल का प्रिंट आउट भी भेजना होगा. दोनों प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 
अपरेंटिस भर्ती फॉर्म डाक द्वारा इस पते पर भेजें, ताकि 2 जनवरी 2025 तक डीएएस (वी) पर पहुंच जाए.
पता है- प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षुता के लिए), नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एसओ, पीओ, विशाखापत्तनम - 530 014, आंध्र प्रदेश