NEET 2022: MBBS की 3495 सीटें बढ़ाने की तैयारी में सरकार, जानें किस राज्य में कितनी होगी बढ़ोतरी
Advertisement

NEET 2022: MBBS की 3495 सीटें बढ़ाने की तैयारी में सरकार, जानें किस राज्य में कितनी होगी बढ़ोतरी

MBBS: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने संसद में सांसद डॉ. हीना गवित और डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम (सीएसएस) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. सबसे ज्यादा 700 सीटें राजस्थान में बढ़ेंगी. 

प्रतीकात्मक इमेज

NEET 2022 Medical Seat Will Increase: मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश के 16 राज्यों में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ जाएंगी. सीटे बढ़ाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 700 सीटें राजस्थान में और 600 सीटें मध्यप्रदेश में बढ़ाई जाएंगी. हालांकि अभी जो जानकारी मिली है, उसके तहत ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजों में ही बढ़ाई जाएंगी. सीट बढ़ाने की सुगबुगाहट संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिए गए एक जवाब के बाद शुरू हुई है.

क्या कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने संसद में सांसद डॉ. हीना गवित और डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम (सीएसएस) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. इसके तहत मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि 16 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेश में 3495 एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने आगे कहा, सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम (सीएसएस) के तहत राज्य मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया जाएगा. वहां मेडिकल पीजी सीटें बढ़ेंगी और नए पीजी विषय शुरू होंगे.

किस राज्य में बढ़ेगी कितनी सीट

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 700 सीटें, मध्य प्रदेश में 600 सीटें, कर्नाटक में 550 सीटें, तमिलनाडु में 345 सीटें, गुजरात में 270 सीटें, ओडिशा में 200 सीटें, आंध्रपदेश में 150 सीटें, महाराष्ट्र में 150 सीटें, झारखंड में 100 सीटें, पंजाब में 100 सीटें, पश्चिम बंगाल में 100 सीटें, जम्मू कश्मीर 60 सीटें, मणिपुर में 50 सीटें, यूपी में 50 सीटें, उत्तराखंड में 50 सीटें और हिमाचल प्रदेश में 20 सीटें बढ़ने का अनुमान है.

सबसे ज्यादा सीट तमिलनाडु में

केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं. इनमें से 48012 सीटें सरकारी और 43915 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं. तमिलनाडु सीटों के मामले में सबसे आगे है. यहां 10725 सीटें हैं. दूसरे नंबर उसका पड़ोसी राज्य कर्नाटक आता है जहां 10145 सीटें हैं और 9895 सीटों के साथ तीसरा नंबर महाराष्ट का है. उत्तर प्रदेश में 9053 सीटं  हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news