SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 26146 रिक्तियां निकाली है. लेकिन इन पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई थी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  www.ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC GD Constable Recruitment 2024: ऐसे होगा सेलेक्शन
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा के माध्यम से, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी), और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) बल जैसे बलों के लिए कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


SSC GD Constable Recruitment 2024: इस समय होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. वहीं, ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11, 12 मार्च 2024 को किया जाएगा.


SSC GD Constable Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
इस साल गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ और एआर बलों के लिए एसएससी जीडी भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 26,146 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल रिक्तियों की घोषणा की गई थी. वहीं, 26,146 रिक्तियों में से 23,347 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और बाकी 2799 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. बाकी एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी 2024 नीचे डिटेल में दी गई है.


- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) - 6174 पद
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) - 11025 पद
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) - 3337 पद
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) - 635 पद
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) - 3189 पद
- सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) - 296 पद
- असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) - 1490 पद


SSC GD Constable Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष पूरा करना होगा.


SSC GD Constable Recruitment 2024: आयु सीमा
इसके अलावा एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02-01-2001 से पहले और 01-01-2006 के बाद का नहीं होना चाहिए.