SSC जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC GD Final Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. शारीरिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के पदों के लिए आयोग द्वारा कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
वहीं, आयोग ने अदालती आदेश/संदेहास्पद कदाचार के कारण 845 उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम रोक दिए हैं.
SSC GD Final Result 2024: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) की भर्ती - अंतिम परिणाम की घोषणा" इस लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: SSC GD फाइनल रिजल्ट का PDF आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड कर लें.
चरण 4: रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आप भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर अपने पास रख लें.
Direct Link: SSC GD Final Result 2024
आयोग सभी चयनित और अचयनित उम्मीदवारों के डिटेल्ड SSC GD 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर जारी करेगा.
SSC GD लिखित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च और फिर 30 मार्च, 2024 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया गया था. SSC GD लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) या शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं.