UGC NET 2022: यूजीसी नेट के आवेदन फॉर्म में 23 मई तक कर सकते हैं करेक्शन, जानें बड़ा अपडेट
Advertisement

UGC NET 2022: यूजीसी नेट के आवेदन फॉर्म में 23 मई तक कर सकते हैं करेक्शन, जानें बड़ा अपडेट

UGC NET 2022 Correction Window: जिन कैंडिडेट्स ने NET 2022 के लिए आवेदन किया है, वे अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. इस बारे में नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है.

 

यूजीसी नेट 2022

National Eligibility Test 2022 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एनटीए ने यूजीसी नेट के आवेदन फॉर्म की करेक्शन विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे 23 मई को रात 9 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से करेक्शन कर सकते हैं. इस बारे में एनटीए ने नोटिस जारी कर दिया है. ये उम्मीदवारों के लिए अपने फॉर्म में करेक्शन का आखिरी मौका है. दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र के लिए इस बार संयुक्त रूप से आवेदन लिए गए हैं. पहले यह परीक्षा साल में दो बार होती थी, लेकिन कोविड महामारी की वजह से पिछले कुछ सालों से यह परीक्षा एक बार आयोजित की जा रही है. 

NTA ने जारी किया नोटिस

एनटीए ने करेक्शन विंडो को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, "यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने विवरणों को संपादित / संशोधित करने का अवसर देने के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पहला और आखिरी अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है." अधिसूचना में यह भी लिखा है कि उम्मीदवारों को 23 मई 2022 (रात 9 बजे तक) तक सुधार करने की अनुमति है. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा विवरण में किसी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स से इस दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. 

ऐसे करें UGC NET 2022 Application Form Correction 

1. यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर दिए गए यूजीसी नेट 2022 आवेदन पत्र करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.

3. लॉग-इन पेज पर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और दिए गए सिक्योरिटी नंबर को दर्ज करें. 

4. साइन-इन बटन पर क्लिक करें और सभी निर्देश पढ़ें फिर I Agree चेकबॉक्स पर क्लिक करें. 

5. अब Proceed to application form लिंक पर क्लिक करें. आवेदन पत्र में सुधार करें. 

6. एक बार सुधार किए जाने के बाद अपने यूजीसी नेट 2022 एप्लिकेशन फॉर्म की डिटेल अच्छी तरह चेक करें. 

7. अब Final Submit बटन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन की आज आखिरी तारीख, इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

Trending news