Yuva Sangam: `एक भारत श्रेष्ठ भारत` के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं
Ek Bharat Shreshtha Bharat (EBSB): युवा संगम के चौथे फेज के लिए, पूरे भारत में 22 प्रमुख संस्थानों की पहचान की गई है.
Yuva Sangam Phase 4: भारत सरकार का "एक भारत श्रेष्ठ भारत" प्रोग्राम फिर से लौट आया है. इस बार, चौथे चरण में देश के अलग-अलग राज्यों के युवाओं को आपस में मिलने और जुड़ने का मौका मिलेगा. अगर आप 18 से 30 साल के बीच के हैं और स्टूडेंट, एनएसएस/ एनवाईकेएस वालंटियर, प्रोफेशनल या सेल्फ एंप्लॉयड हैं, तो यह मौका आपके लिए है. बस युवा संगम पोर्टल पर 4 फरवरी 2024 तक रजिस्टर करें और नए लोगों से मिलने, घूमने और भारत की अलग अलग चीजों को करीब से जानने का अनुभव लें. तो आप अपना रजिस्ट्रेशन करके "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के चौथे फेज का हिस्सा बन सकते हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान अलग अलग क्षेत्रों के लोगों के बीच एक निरंतर और व्यवस्थित सांस्कृतिक जुड़ाव का विचार रखा था. इस विचार को आगे बढ़ाने के लिए ईबीएसबीको 31 अक्टूबर, 2016 को लॉन्च किया था. पिछले तीन फेज में, युवा संगम के लिए रजिस्ट्रेशन क्रमशः 16,767, 21,380 और 29,151 तक पहुंच गया.
ईबीएसबी के तहत लॉन्च किया गया युवा संगम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रमुख सब्जेक्ट के साथ फोकस्ड है, जो एक्सपेरिमेंटल लर्निंग पर जोर देता है. और भारत की विविधता की समझ को बढ़ावा देता है. युवा संगम में हिस्सा लेने वालों को मेजबान राज्य में लाइफ के अलग अलग पहलुओं, प्राकृतिक परिदृश्य, डिवेलपमेंटल लेंडमार्क, हाल की उपलब्धियों और युवा कनेक्शन का अच्छा खासा एक्सपीरिएंस मिलता है.
युवा संगम के चौथे फेज के लिए, पूरे भारत में 22 प्रमुख संस्थानों की पहचान की गई है. इस फेज के दौरान, इन राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी, संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के नोडल उच्च शिक्षा संस्थान (HEI) के नेतृत्व में, संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे.
यह पहल एक राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश से दूसरे राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश तक ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस स्टूडेंट्स समेत युवाओं के लिए शैक्षिक-सह-सांस्कृतिक पर्यटन आयोजित करने पर फोकस्ड है. जर्नी पांच व्यापक क्षेत्रों के तहत होती हैं. पर्यटन (टूरिज्म), परंपरा (ट्रेडिशन्स), प्रगति (डिवेलपमेंट), परस्पर संपर्क (पीपल-टू-पीपल कनेक्ट), और प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी). अलग अलग राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के युवा अपने समकक्षों से मिलने के लिए 5-7 दिन (जर्नी के दिनों को छोड़कर) बिताएंगे और उन्हें स्थानीय युवाओं के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. इसके बारे में ज्यादा जानकारी इस डायरेक्ट लिंक https://ebsb.aicte-india.org/ से पा सकते हैं.