राजस्थान में जगह-जगह क्यों लग रहे हैं `मूंछों वाले होर्डिंग्स`? मंत्री जी ने खुद बताई वजह
Rajasthan: राजस्थान में कई जगहों पर मूंछों वाले पोस्टर देखने को मिले है. जयपुर समेत कई अन्य जगहों पर देखा गया है कि सफेद रंग के होर्डिंग पर सिर्फ एक मूंछ बनी हुई और उसपर खींवसर हैशटैग लिखा है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह मामला क्या है.
राजस्थान में हुए उपचुनाव के बाद कुछ जगहों पर अचानक मूंछों के पोस्टर वाले होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं. इन पोस्टरों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. ये पोस्टर राजधानी जयपुर के अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी देखे गए हैं. हालांकि इन पोस्टरों को देखकर हर किसी मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर भाजपा की जीत और मूछों का आपस में क्या कनेक्शन है. वो भी ऐसा कनेक्शन की जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है.
क्या है मूंछ वाले पोस्टरों का मतलब
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उपचुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगर भाजपा यह चुनाव नहीं जीती तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे और जब चुनाव हुए तो भाजपा के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने यहां से जीत हासिल करली. इसके बाद खींवसर में कई जगह 'मूंछ' वाले पोस्ट ‘खींवसर हैशटैग’ के साथ नजर आ रहे हैं. सोमवार को जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में भी मूंछ वाले पोस्टर-होर्डिंग्स सड़कों के किनारे लगे नजर आए. राज्य के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का बंगला इसी इलाके में है.
मंत्री ने वोटरों को कहा शुक्रिया
नागौर जिले की जाट बहुल खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती थी. भाजपा के रेवंतराम डांगा ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी RLD की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल को 13,901 मतों के अंतर से हराया. कनिका, बेनीवाल की पत्नी हैं. भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद मंत्री ने उनकी कसम और मूंछ का 'सम्मान' करने के लिए वोटरों का शुक्रिया भी अदा किया. नतीजे ऐलान होने के बाद मंत्री के समर्थक जीत का जश्न 'मूंछ' की जीत के रूप में मना रहे हैं. नतीजों के बाद जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के घर के बाहर समेत खींवसर में कई जगहों पर मूंछ के पोस्टर लगे हैं. सिविल लाइंस में मंत्री के बंगले के एंट्री गेट समेत कई जगहों पर पर मूंछ के पोस्टर लगाए गए हैं. मंत्री ने कहा,'मैं वोटरों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी कसम का सम्मान किया. मैं और मेरा परिवार उनकी सेवा करता रहा है और करता रहेगा.'
क्यों हुए इस सीट पर उपचुनाव?
हनुमान बेनीवाल ने 2008 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में खींवसर सीट जीती थी और 2013 के चुनाव में निर्दलीय के रूप में वह इस सीट से विधानसभा पहुंचे थे. बाद में उन्होंने आरएलपी बनाई और 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन करके नागौर से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता और खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपने भाई नारायण बेनीवाल को मैदान में उतारा. नारायण बेनीवाल ने उपचुनाव जीता. आरएलपी 2023 के लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा थी और हनुमान वहां से फिर विधायक चुने गए. उनके 2024 में लोकसभा के लिए चुने जाने पर यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव हुआ.
बेनिवाल के करीबी थी लेकिन छोड़ दी थी पार्टी
इस बार कांग्रेस ने बिना किसी गठबंधन के उपचुनाव लड़ने का फैसला किया और रतन चौधरी को मैदान में उतारा. हालांकि चौधरी को सिर्फ 5,454 वोट ही मिल सके. नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डांगा आरएलपी के गठन के समय हनुमान बेनीवाल के करीबी सहयोगी थे लेकिन बाद में पार्टी में अनदेखी के बाद वह अलग हो गए. उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा ने डांगा को भाजपा में लाने में अहम भूमिका निभाई थ.
पुराने प्रतद्वंद्वी हैं बेनिवाल और मिर्धा
हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा पुराने प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. बेनीवाल ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में मिर्धा को हराया था. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर नागौर के खींवसर कस्बे से संबंध रखते हैं. वह जोधपुर के लोहावट से विधायक हैं. वह खींवसर में भाजपा के चुनाव प्रबंधन की देखरेख कर भी कर रहे हैं. राज्य की सात सीट पर हाल ही में उपचुनाव हुआ. शनिवार को घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ भाजपा ने पांच सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने एक-एक सीट जीती.
इनपुट-भाषा