PM Modi: बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि जनता ने समाज को बांटने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है.
Trending Photos
Vidhansabha Chunav Results: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी गठबंधन की शानदार जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में उत्सव का माहौल है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कहा कि जनता ने समाज को बांटने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करते रहे, लेकिन अब उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी खूब खरी खोटी सुनाई है.
पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विकास, सुशासन, सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है. झूठ, छल बुरी तरह पराजित हुआ है.
LIVE: Victory celebrations at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/WWIm8lqhhU
— BJP (@BJP4India) November 23, 2024
'महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई'
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. वहीं, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है. आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है.
सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई..
पीएम ने कहा कि आज मैं देशभर के बीजेपी व एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहब ठाकरे... ऐसे महान व्यक्तित्व की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बीजेपी के governance model पर मुहर..
उन्होंने कहा कि बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्री-पोल अलायंस के लिए सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये बीजेपी के governance model पर मुहर है.
'कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो..
पीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते, ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं. देश का वोटर, 'नेशन फर्स्ट' की भावना के साथ है. जो 'कुर्सी फर्स्ट' का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता. मैं कांग्रेस वालों और उनके साथियों को भी कहता हूं कि कान खोलकर सुन लो... अब दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती.