PM Modi reaction on Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट्स के जरिए जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. पीएम मोदी ने इसे विकास और सुशासन की जीत बताते हुए कहा कि यह परिणाम एनडीए की जनहितैषी नीतियों पर जनता के भरोसे को दर्शाते हैं. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की शानदार सफलता और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन की बढ़त को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेवलपमेंट-गुड गवर्नेंस.. जय महाराष्ट्र..
असल में महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र की जनता, खासकर युवाओं और महिलाओं को ऐतिहासिक जनादेश के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कई महाराष्ट्र की प्रगति के लिए हमारा गठबंधन काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र!



 


 


झारखंड की जनता को धन्यवाद..
झारखंड में भी चुनावी तस्वीर साफ होती दिख रही है. यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन 40 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि एनडीए 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पीएम मोदी ने झारखंड की जनता को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, "हम हमेशा राज्य के लोगों की समस्याओं को उठाने और उनके लिए काम करने में अग्रसर रहेंगे." साथ ही, उन्होंने हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी.



 


एनडीए का प्रदर्शन जनता का विश्वास..
पीएम मोदी ने उपचुनावों में एनडीए के प्रदर्शन को भी जनता का विश्वास बताया. उन्होंने लिखा, "एनडीए की जनहितैषी नीतियां पूरे देश में गूंज रही हैं. जनता के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में बीजेपी ने सात सीटों पर बढ़त बनाकर विपक्ष को कड़ी टक्कर दी है, जबकि अन्य राज्यों के उपचुनावों में भी एनडीए का प्रदर्शन प्रभावी रहा है.



एनडीए की नीतियों की सफलता..
प्रधानमंत्री ने एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने मेहनत से जनता के बीच जाकर सुशासन का एजेंडा रखा. उनके अनुसार, यह जीत न केवल एनडीए की नीतियों की सफलता है, बल्कि जनता के विश्वास का प्रमाण भी है. इन परिणामों के बाद स्पष्ट है कि एनडीए का विजयी रथ आगे बढ़ रहा है, और यह जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगा.


बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन ने विपक्षी एमवीए को पीछे छोड़ते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है. वहीं उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार करते हुए दमदार प्रदर्शन किया है. इन 9 सीटों में से सात सीट पर एनडीए और सिर्फ 2 पर सपा आगे है.