Bengal Bypolls: बंगाल उपचुनाव में ममता की TMC ने उड़ा दिया गर्दा, बीजेपी से एक सीट छीनी, मारा विनिंग 'सिक्स'
Advertisement
trendingNow12527940

Bengal Bypolls: बंगाल उपचुनाव में ममता की TMC ने उड़ा दिया गर्दा, बीजेपी से एक सीट छीनी, मारा विनिंग 'सिक्स'

Mamata Banerjee TMC: सभी छह सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. सिताई सीट पर टीएमसी उम्मीदवार संगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार को 130636 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. संगीता रॉय को कुल 165984 और भाजपा उम्मीदवार को कुल 35348 वोट मिले हैं.

Bengal Bypolls: बंगाल उपचुनाव में ममता की TMC ने उड़ा दिया गर्दा, बीजेपी से एक सीट छीनी, मारा विनिंग 'सिक्स'

Bengal Bypolls 2024: पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्लीन स्वीप किया है. टीएमसी ने सभी छह सीटों क्रमश: सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तलदांगरा पर जीत का परचम लहरा है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए गए.

सभी 6 सीटों पर जीती टीएमसी

सभी छह सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. सिताई सीट पर टीएमसी उम्मीदवार संगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार को 130636 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. संगीता रॉय को कुल 165984 और भाजपा उम्मीदवार को कुल 35348 वोट मिले हैं.

मदारीहाट सीट पर टीएमसी उम्मीदवार जय प्रकाश टोप्पो ने भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार को 28168 वोटों से हराया है. टीएमसी उम्मीदवार को 79186 और भाजपा उम्मीदवार को कुल 51018 मिले हैं.

नैहाटी सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सतन डे ने भाजपा उम्मीदवार रूपक मित्रा को 49277 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. सतन डे को 78772 और रूपक मित्रा कुल 29495 वोट मिले.

कौन-कहां से जीता, जानिए

हरोआ सीट पर टीएमसी उम्मीदवार शेख रबी उल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेक्यूलर फ्रंट के उम्मीदवार पियारूल इस्लाम को 131388 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. जबकि 13570 वोटों के साथ भाजपा उम्मीदवार बिमल दास तीसरे स्थान पर रहे. टीएमसी उम्मीदवार को 157072, ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के उम्मीदवार को 25684 वोट मिले.

मेदिनीपुर सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजय हाजरा ने जीत दर्ज की है. सुजय ने भाजपा उम्मीदवार सुभाजीत रॉय (बंटी) को 33996 वोटों के अतंर से हराया है. टीएमसी प्रत्याशी को 115104 और भजापा प्रत्याशी को 81108 वोट मिले.
तलदांगरा सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार फाल्गुनी सिंघबाबू ने जीत दर्ज की है. सिंघबाबू ने भाजपा उम्मीदवार अनन्या रॉय 34082 वोटों से हराया है. 

अनन्या रॉय को कुल 64844 वोट मिले हैं. जबकि, टीएमसी प्रत्याशी को 98926 वोट मिले. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों की जीत से गदगद हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मां-माटी-जनता को विनम्र हृदय से प्रणाम. जय बांग्ला."

Trending news