Aamir Khan Failure: इतनी बुरी तरह टूटा आमिर का दिल, एक्टिंग के बाद छोड़ दिया अब यह काम भी...
topStories1hindi1563564

Aamir Khan Failure: इतनी बुरी तरह टूटा आमिर का दिल, एक्टिंग के बाद छोड़ दिया अब यह काम भी...

Aamir Khan Rumours: क्या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने का फायदा शाहरुख खान को मिलाॽ जिन लोगों को लग रहा था कि बायकॉट गैंग ने लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप करवाई थी, उन्होंने बढ़ चढ़ कर पठान को हिट करवाया! अब कहा जा रहा है कि कुछ और जगहें ऐसी हैं, जहां आमिर की जगह शाहरुख लेंगे.

 

Aamir Khan Failure: इतनी बुरी तरह टूटा आमिर का दिल, एक्टिंग के बाद छोड़ दिया अब यह काम भी...

Aamir Khan Brands: आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा ने जबर्दस्त झटका दिया. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद उन्हें लेकर चल निकली अफवाहों के थमने का सिलसिला ही नहीं रुक रहा. आमिर और उनकी पीआर मशीनरी चुप्पी साधे हुए बैठी है. कोई कुछ नहीं कह रहा. पहले कहा गया कि आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की नाकामी के बाद साल डेढ़ साल के लिए एक्टिंग से छुट्टी ले ली है. उन्होंने अपने बालों रंगना भी छोड़ दिया है और ब्लैक-एंड-व्हाइट खिचड़ी बालों के साथ बीते कुछ समय में इक्का-दुक्का मौकों पर नजर आए हैं. हालांकि उनके फैन्स इससे दुखी हैं परंतु अगर यही फैन लाल सिंह चड्ढा देखने चले जाते, तो आमिर का ये हाल नहीं होता.


लाइव टीवी

Trending news