जब इस एक्ट्रेस को भिखारी ने समझ लिया Farooq Shaikh की पत्नी, एक्टर ने कहा-बद्दुआ मत दो!
Farooq Shaikh Personal Life: फारुख शेख और शबाना आजमी की कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से जान-पहचान थी. फिल्मों में आने के बाद भी इनकी दोस्ती बरकरार रही.
Farooq Shaikh Birth Day: पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर फारुख शेख (Farooq Shaikh) की आज 75वीं बर्थ एनिवर्सरी है. फारुख ने फिल्म गरम हवा (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें फीस तक नहीं मिली और फिल्म रिलीज के पांच साल बाद डायरेक्टर ने उन्हें 750 रु. बतौर फीस में दिए. इनके खाते में आगे चश्मेबद्दूर, शतरंत के खिलाड़ी, बाजार जैसी बेहतरीन फिल्में रहीं. इतने जमीनी व्यक्ति थे कि कभी इन्होंने एक लाइटमैन के लिए महीनों तक अस्पताल के चक्कर काटे तो कभी बिना बताए 26/11 हमले में विक्टिम परिवार के पास पैसे भिजवाते रहे. आज इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम सुनाएंगे इनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा...
भिखारी ने समझ लिया शबाना को फारुख की पत्नी
फारुख शेख और शबाना आजमी की कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से जान-पहचान थी. फिल्मों में आने के बाद भी इनकी दोस्ती बरकरार रही. एक बार दोनों सैर पर निकले. रास्ते में एक फकीर मिला तो फारुख ने तुरंत जेब से 50 पैसे निकालकर उसे थमा दिए. वकीर शबाना और फारुख को पति-पत्नी समझ बैठा और दुआ देते हुए बोला- खुदा आपकी जोड़ी सलामत रखे. ये सुनते ही फारुख उससे पैसे वापस लेने लगे और कहा, ऐसी बद्दुआ देनी हो तो पैसे लौटा दो. उनका ये मजाकिया अंदाज देख शबाना भी चौंक गई थीं और खूब हंसी थीं. दोनों की दोस्ती 2013 में हुई फारुख की मौत तक सलामत रही.
दीप्ति नवल के साथ जमी जोड़ी
वैसे फिल्मों में फारुख शेख की जोड़ी दीप्ति नवल से खूब जमी. दोनों ने तकरीबन 9 फिल्मों में साथ काम किया. फारुख ने रूपा जैन से शादी की थी जिसके बाद ये दो बेटियों के पिता बने. फारुख शेख 2013 में अपनी पत्नी रूपा जैन और बेटियों के साथ दुबई हॉलिडे पर गए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद उनका शव मुंबई लाकर उनकी मां की कब्र के बगल में दफनाया गया था.